अबकी बार सबका स्वागत”, सरकार के खिलाफ आर-पार के मूड में रेसलर्स! बजरंग पूनिया बोले….

भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग को लेकर देश के दिग्गज पहलवानों का जंतर-मंतर पर प्रदर्शन जारी है। बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट समेत कई पहलवान जंतर मंतर पर एकत्र हुए। उनकी मांग थी कि सरकार बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच करने वाली निगरानी समिति की रिपोर्ट को सार्वजनिक करे। इसी बीच ओलंपिक मेडलिस्ट बजरंग पुनिया ने कहा कि इस बार सभी पार्टियों का स्वागत है। उन्होंने कहा कि हम किसी एक पार्टी से नहीं जुड़े हैं इसलिए अब की बार सबका स्वागत है।

पुनिया ने कहा कि चाहे भाजपा, कांग्रेस और AAP आए सबका स्वागत है क्योंकि जब हम मेडल जीतते हैं तो किसी पार्टी का झंडा नहीं लगाते हैं, हम तिरंगा लहराते हैं। जब मेडल जीतते हैं तो सब बधाई देने के लिए आते हैं न कि कोई एक पार्टी। सभी देशवासियों का स्वागत है क्योंकि आज हम अपनी बहन बेटियों के लिए नहीं लड़ सकते तो हम किसी के खिलाफ नहीं लड़ सकते। बता दें कि इस साल के शुरू में सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाकर दिग्गज पहलवानों ने धरना प्रदर्शन किया था जिसके बाद सरकार ने आरोपों की जांच के लिए एमएस मेरीकॉम की अध्यक्षता में छह सदस्यीय निगरानी समिति गठित की थी जिसकी रिपोर्ट को अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है।

Share
Now