अतीक अशरफ हत्याकांड पर अब मानव अधिकार आयोग की UP पुलिस को लताड़! नोटिस जारी कर कहा सुरक्षा क्यों नहीं…..

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या को लेकर यूपी पुलिस को नोटिस जारी किया है।

आयोग ने यूपी के डीजीपी आरके विश्वकर्मा और प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

अतीक-अशरफ की शनिवार को प्रयागराज में पुलिस अभिरक्षा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या अनजान युवकों ने की थी। पुलिस अभिरक्षा में हुई हत्या से प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।

पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं कि हत्या कि आशंका होने के बावजूद उन्हें सुरक्षा क्यों नहीं मुहैया करवाई गई।

Share
Now