मशहूर तिहाड़ जेल में गैंगवार! बदमाशों के दो ग्रुप भिड़े नामी गैंगस्टर की हत्या! 05 घायल…..

दिल्ली की तिहाड़ जेल में गैंगवार हुआ है. जिसमें गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया की हत्या कर दी गई है. तिहाड़ की जेल नंबर 3 में शाम 5 बजे गैंगवार हुई. जिसमें 4 कैदी घायल हुए थे. सभी घायलों को दीन दयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां प्रिंस तेवतिया को मृत घोषित कर दिया गया है.

मृतक गैंगस्टर प्रिंस पर लगभग 18 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे. सूत्रों के मुताबिक जेल नंबर 3 में किसी बात को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसी दौरान धारदार हथियार से चार गैंगेस्टर्स पर वार किया गया. जिसमें प्रिंस तेवतिया के ऊपर 7 से 8 बार धारदार हथियार से वार किया गया. सूचना के बाद तिहाड़ प्रशासन ने तुरंत सभी घायलों को पास के डीडीयू हॉस्पिटल में एडमिट कराया. जहां इलाज के दौरान प्रिंस तेवतिया की मौत हो गई. जबकि तीन अन्य घायलों में एक की हालत गंभीर बनी हुई है.

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार शाम 5:10 बजे के करीब पुलिस को जेल नंबर 3 में गैंगस्टर के बीच गैंगवार की सूचना मिली थी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की और घायल गैंगस्टर से पूछताछ की. फिलहाल हरि नगर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.

Share
Now