असद इनकाउंटर पर बवाल जारी! अखिलेश मायावती ओवैसी सब की कड़ी प्रतिक्रिया! यादव ने बताया फेक तो माया बोली उच्चस्तरीय जांच ..

अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर पर विपक्षी दल यूपी सरकार पर हमलावर हो गए हैं। अखिलेश यादव ने एनकाउंटर को फेक बताया है। ओवैसी ने कहा कि गोली से इंसाफ करेंगे तो कोर्ट बंद कर दो। मायावती ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। वहीं, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का कहना है कि यूपी से माफिया का सफाया हो रहा है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार को सीएम योगी से सीख लेनी की सलाह दी है।

अखिलेश यादव ने कहा, “झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं। आज के व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जांच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है। भाजपा भाईचारे के खिलाफ है।”

अखिलेश ने कहा, ”उत्तर प्रदेश में थोड़ा मुड़कर देखें तो यहीं से एक गाड़ी पलट गई थी। यूपी की जनता ने सवाल उठाए थे। इससे पहले यादव जाति का नौजवान था, उसकी पुलिस के साथ मिलकर हत्या कर दी गई। फेक एनकाउंटर दिखाया। कुछ दिन पहले मां-बेटी के घर पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया। पिता के सामने मां-बेटी जलकर मर गईं। पुलिस कस्टडी में मुख्यमंत्री के स्वजातीय की जान चली गई। बलिया में सपा से जुड़े छात्र नेता की मार-मार कर जान ले ली गई।

उत्तर प्रदेश फेक एनकाउंटर का प्रदेश बन गया है। अधिकारी अपनी कुर्सी बचाने के लिए सब कुछ दांव पर रखकर ये घटनाएं कर रहे हैं। योगी जी कह रह थे कि माफिया मिट्‌टी में मिला देंगे। वो भेदभाव कर रहे हैं। चुनाव को देख रहे हैं। समाज को बांट रहे हैं। असली मुद्दों से ध्यान भटका रहे हैं।”

ओवैसी ने कहा- सीआरपी- सीआरपीसी किसलिए

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ”यह एनकाउंटर नहीं, कानून की धज्जियों का एनकाउंटर है। कोर्ट किसलिए है? सीआरपी- सीआरपीसी किसलिए है? जज किसलिए है? अगर तुम फैसला करोगे की गोली से इंसाफ करेंगे तो बंद कर दो कोर्ट को।”

ओवैसी ने कहा, ”जुनैद और नसीर को जिसने मारा उसका भी एनकाउंटर करोगे, नहीं करोगे। क्योंकि, मजहब के नाम पर एनकाउंटर करते हो। अभी तक एक पकड़ा गया और 9 गायब हैं। ये कानून की धज्जियां उड़े रहे, एनकाउंटर नहीं। तुम कॉन्स्टिट्यूशन का एनकाउंटर करना चाहते हो, रूल्स ऑफ लॉ को कमजोर करना चाहते हो।”

मायावती बोलीं- उच्च-स्तरीय जांच जरूरी

वहीं, बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, ”प्रयागराज के अतीक अहमद के बेटे व एक अन्य की आज पुलिस मुठभेड़ में हुई हत्या पर अनेकों प्रकार की चर्चाए गर्म हैं। लोगों को लगता है कि विकास दुबे कांड के दोहराए जाने की उनकी आशंका सच साबित हुई है। अतः घटना के पूरे तथ्य व सच्चाई जनता के सामने आ सके इसके लिए उच्च-स्तरीय जांच जरूरी।

Share
Now