यूपी बोर्ड रिजल्‍ट से पहले हुई जरूरी घोषणा, बोर्ड सचिव ने जारी किया….

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) अब जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्‍ट जारी करने जा रहा है. रिजल्‍ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी किए जाएंगे. इस बीच, रिजल्‍ट जारी करने से पहले बोर्ड सचिव दिब्‍यकांत शुक्‍ला ने एक जरूरी नोटिस जारी किया है. उन्‍होंने सभी छात्रों और अभिभावकों को बोर्ड परीक्षा में नंबर बढ़ाने के लिए पैसे की मांग करने वाले जालसाजों से सावधान रहने की चेतावनी दी है.

बोर्ड सचिव ने ट्वीट कर कहा, ‘बोर्ड परीक्षा में नंबर बढ़ाने के नाम पर पैसे की मांग करने वाले धोखेबाजों के फोन कॉल से सावधान रहें. हमारी सतर्कता और आपके सहयोग से हम इन अराजक तत्वों के किसी भी मंसूबे को कामयाब नहीं होने देंगे.

Share
Now