BJP नेता विजयवर्गी का लड़कियों के कपड़ों को बड़ा बयान: लड़कियां इतने गंदे कपड़े पहन कर निकलती है कि……

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने लड़कियों को लेकर फिर ऐसा बयान दिया है जिस पर विवाद खड़ा हो सकता है. हनुमान जयंती पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि लड़कियां आजकल इतने गंदे कपड़े पहनकर निकलती हैं कि… उनमें देवी का स्वरूप ही नहीं दिखता..बिल्कुल शूर्पणखा लगती है.

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ‘मैं जब रात को बाहर निकलता हूं तो नौजवानों को, बच्चों को झूमते हुए देखता हूं तो सच में ऐसी इच्छा होती है कि उतरकर इन्हें 5-7 ऐसे लगाऊं कि नशा उतर जाए. सच में कहता हूं, भगवान की कसम खाकर कहता हूं हनुमान जयंती पर झूठ नहीं बोलूंगा.’

इसके बाद उन्होंने लड़कियों के कपड़ों पर टिप्पणी की. विजयवर्गीय ने कहा, ‘लड़कियां भी इतने गंदे कपड़े पहनकर निकलती हैं. अपन महिलाओं को देवी बोलते हैं, उनमें देवी का स्वरूप ही नहीं दिखता. बिल्कुल शूर्पणखा लगती है. सच में अच्छे सुंदर भगवान ने शरीर दिया है. ज़रा अच्छे कपड़े पहनो यार.’

Share
Now