78 साल की ‘लुटेरी दादी’ ने तीसरी बार किया ये काम, लगी हथकड़ी…..

अमेरिका के मिसौरी में प्लीसेंट हिल में एक बैंक लूट की कोशिश की गई. लेकिन आपको जानकर हैरान होगी की इसके लूटने की कोशिश करने वाली एक महिला थी जिसकी उम्र 78 साल है. दरअसल, बैंक कर्मचारी ने संदिग्ध की कार का जो डिस्क्रिप्शन दिया पुलिस को ठीक वैसी ही कार बैंक से कुछ दूरी पर मिली. जब पुलिस ने शीशे पर नॉक किया तो दरवाजा खुलने पर हैरान रह गई. कार के भीतर एक बहुत भी बूढ़ी महिला थी. इतनी कि उसपर बैंक लूट की कोशिश का संदेह तो कतई नहीं होता.

पहले भी लूट के मामले में हुई गिरफ्तार

बोनी गूच नाम की इस महिला को तुरंत हिरासत में ले लिया गया. महिला को पहले भी बैंक लूट के मामलों में संलिप्त पाया गया है. 2020 में, 75 वर्षीय गूच को एक दूसरी बैंक लूट के मामले में गिरफ्तार किया गया था और बाद में उसे दोषी भी ठहराया गया था.

32 साल की उम्र में बैंक डकैती में दोषी करार

उस समय, उसके बेटे ने कहा कि ‘उसकी मां की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और वह गुस्से में, यह कहते हुए चली गई थी कि वह बैंक लूटने जा रही है.’ तब उस अपराध के लिए गूच की सजा को निलंबित कर दिया गया था और रिहा कर दिया गया था. ये मामला साल 2021 में बंद हो गया था. इससे पहले 1977 में, गूच को कैलिफोर्निया में बैंक डकैती का दोषी पाया गया. उस अपराध के समय वह लगभग 32 साल की रही होगी.

Share
Now