फोर्ब्स लिस्ट: जुनून और संघर्ष ने पहुंचाया बुलंदी पर! 8हजार की नौकरी से युवा अरबपति!जाने निखिल की दास्तान……

फोर्ब्स (Forbe’s) ने दुनिया के सबसे अमीर अरबपतियों की 2023 की लिस्ट जारी कर दी है. भारतीय अमीरों में पहले नंबर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को रखा गया है. इस बार की लिस्ट में सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल की है ब्रोकिंग फर्म Zerodha के को-फाउंडर निखिल कामथ (Nikhil Kamath) ने, जो फोर्ब्स की लिस्ट में सबसे कम उम्र के अरबपति बनकर उभरे हैं. निखिल का महज 8,000 रुपये की नौकरी से लेकर Youngest Indian Billionaire बनने का सफर बड़ा दिलचस्प रहा है. आइए जानते हैं इनके बारे में सब कुछ…

36 साल की उम्र में पाया मुकाम
फोर्ब्स के मुताबिक, बेंगलुरु के इन दोनों भाइयों की नेटवर्थ क्रमश: 1.1 अरब डॉलर और 2.7 अरब डॉलर है. एक स्कूल ड्रॉपआउस से अरबपति तक का निखिल कामथ का सफर दिलचस्प है और Zerodha के को-फाउंडर को अपनी मेहनत के दम पर सफलता के शिखर पर पहुंचने के लिए जाना जाता है. उनकी कंपनी फिलहाल, देश की सबसे तेज ग्रोथ करने वाली स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी है.

कॉल सेंटर में मिली थी पहली नौकरी
निखिल कामथ ने Humans of Bombay को दिए एक इंटरव्यू में अपने सफर के बारे में बात करते हुए बताया था कि उन्होंने 17 साल की उम्र में नौकरी करना शुरू कर दिया था. उनकी पहली नौकरी एक कॉल सेंटर की थी, जहां उन्हें महज 8 हजार रुपये सैलरी मिलती थी. इसके बाद उनके अमीर बनने के शुरुआत शेयर मार्केट ट्रेडिंग से हुई. निखिल कामथ के मुताबिक, उन्होंने जब शेयर ट्रेडिंग शुरू की, तब वह इसे गंभीरता से नहीं लेते थे. हालांकि एक साल में ही उन्हें बाजार की वैल्यू का पता चल गया और उन्होनें इस पर पूरा फोकस कर लिया. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा, उनकी संपत्ति इस तेजी से बढ़ी कि आज वे देश के सबसे युवा अरबपति बनकर सामने आए हैं.

Share
Now