झालावाड़ से ब्यूरो चीफ आसिफ शेरवानी की रिपोर्ट
राजस्थान दिवस पर पर्यटन विकास समिति द्वारा गढ़ परिसर में एक संगोष्ठि ‘‘राजस्थान गौरव मय इतिहास’’ विषय पर आयोजित की गई। संगोष्ठि में समिति के अध्यक्ष दिनेश सक्सेना ने कहा कि राजस्थान की स्थापना के बाद साहित्य, शिक्षा, संस्कृति, खेल, उद्योगों के क्षेत्रों में तेजी से विकास हुआ है।
राजस्थान में बड़े-बड़े बांधों का निर्माण किया गया। विभिन्नता में एकता की संस्कृति राजस्थान में देखने को मिलती है। मुख्यवक्ता सर्वेश्वरदत्त ने कहा कि राजस्थान वीरों की भूमि है। कई रियासतों को मिलाकर राजस्थान बनाया गया। समिति के संयोजक ओम पाठक ने कहा कि राजस्थान एक ऐतिहासिक प्रदेश है, कई किले गढ़ राजस्थान में है।
राजस्थान का निवासी होने पर हमें गर्व है। राजस्थान जवान सीमाओं पर देश की रक्षा करते हुए हमेशा तत्पर रहते है। देश की रक्षा करते हुए राजस्थान के कई जवान शहीद हुए।
संगोष्ठि में समिति के उपाध्यक्ष भगवती प्रकाश, मनजीत सिंह कुशवाह, अब्दुल नफीस शेख, मोहम्मद खां, मांगीलाल, रामपाल, बालचन्द गुर्जर, अमरलाल, बाबूलाल, शकील, भंवरसिंह, बाबू खां, रामनारायण, चतुर्भुज बैरवा, मुरारीलाल, भंवरलाल सहित समिति के सदस्य मौजूद रहे