जयपुर किशनपोल, विधानसभा वार्ड-67 में Aimim Rajasthan द्वारा चलाया गया सफ़ाई अभियान…

अबरार त्यागी की रिपोर्ट

जयपुरआज विधानसभा किशनपोल वार्ड-67 में #AIMIM राजस्थान द्वारा सफ़ाई अभियान चलाया गया, सुबह 10 बजे शुरू सफाई अभियान शुरू हुआ,
इस दौरान वार्ड वासियों ने शिकायतों की झड़ी लगा दी, मोहल्लावासीयों के अनुसार सम्पूर्ण वार्ड में गंदगी और कूड़े के अम्बार लगे रहते हैं लेकिन पार्षद को शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होती,

वही AIMIM प्रदेश कन्वीनर जमील खान ने कहा है की सफ़ाई आधा ईमान है, और हमें सबको मिलकर सफाई पर ध्यान देना चाहिए जैसे हम लोग पाक साफ कपड़े पहनते हैं इसी तरीके से हमारा मोहल्ला गली और वार्ड भी साफ और स्वच्छ होना चाहिए ,,.
वही सदर ए मजलिस राजस्थान कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार सिर्फ माइनॉरिटी का वोट बटोर ती है और जनता को गंदगी में रहने पर मजबूर करती है माइनॉरिटी के इलाकों में विकास के कार्य नहीं कराए जाते,

इसलिए जनता विकल्प के तौर पर ए आई एम आई एम को राजस्थान में लाएगी और बीजेपी और कांग्रेस का प्रदेश से सफाया होगा, इस अभियान में राजस्थान प्रदेश कॉन्वेर जनाब Khan Jameel साहब
प्रदेश कोर सदस्य एडवोकेट काशिफ़ ज़ुबेरी, प्रदेश कोर सदस्य इमरान नवाब और इकरामुद्दीन टिपु व कई कार्यकर्ता मौजुद रहे|

Share
Now