मेडिकल कॉलेज के उत्पीड़न से तंग आकर छात्र ने किया सुसाइड का प्रयास छात्रों ने कॉलेज में किया हंगामा !पुलिस ने….

कानपुर में मंधना स्थित एक मेडिकल कॉलेज में प्रशासन की मनमानी और फेल के डिप्रेशन के चलते एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के छात्र ने हाथ की नस काटकर जान देने का प्रयास किया। गंभीर हालत में साथी छात्रों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां आईसीयू में उसका इलाज चल रहा है।

छात्र के घटना करने के बाद साथी छात्र उग्र हो गए और अस्पताल से लेकर कॉलेज तक जमकर हंगामा किया। बिठूर पुलिस को इसकी जानकारी मिली। फोर्स मौके पर पहुंची। छात्रों को समझा बुझाकर पुलिस ने जैसे तैसे मामला शांत करा दिया।

मूलरूप से देवरिया निवासी मृडाल प्रताप सिंह रामा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष का छात्र है। वह वहीं हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा है। मंगलवार को मृडाल ने हॉस्टल में खिड़की तोड़ने के बाद कांच के टुकड़े से अपने हाथ पर कई वार कर नस काट ली।
साथी छात्र हॉस्टल पहुंचे हॉस्पिटल की गैलरी से लेकर मृडाल के कमरे के बाहर तक खून पड़ा देखा। साथी छात्र कमरे में पहुंचे। तो वहां पर वह बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। साथी छात्र उसे तत्काल रामा अस्पताल लेकर पहुंचे जहां आईसीयू में उसका उपचार शुरू हुआ।
मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस छात्र के आत्महत्या के प्रयास को लेकर उत्तेजित छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया। रामा अस्पताल की इमरजेंसी में सैकड़ों की तादाद में छात्र जुट गए। छात्रों ने कॉलेज मैनेजमेंट के खिलाफ आरोप लगाते हुए हंगामा किया।
अस्पताल के बाद छात्रों ने मेडिकल कॉलेज में जमकर हंगामा काटा। कॉलेज प्रिंसिपल समेत दिन भर गंभीर आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। प्रिंसिपल समेत एग्जामिनर को हटाने की मांग करने लगे। बवाल की सूचना पर बिठूर इंस्पेक्टर अतुल कुमार सिंह मौके पर पहुंचे छात्रों को समझा कर मामला शांत कराया।
छात्रों की मांग को लेकर के मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों का पांच सदस्यीय पैनल तय किया गया है, जो छात्रों की मांग को लेकर छात्रों से बात करेंगे। छात्रों की मांगों को लेकर उनकी सुनवाई को मानकर आश्वासन मैनेजमेंट ने आश्वासन दिया। इसके बाद छात्र हंगामा खत्म कर अपने अपने हॉस्टल में वापस लौट गए।

Share
Now