अब लालू यादव के ठिकानों पर ED के छापे ! 15 जगह पर जा रही है छापेमारी ! बेटा बेटी और रिश्तेदार भी…..

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को लैंड फॉर जॉब स्कैम में बड़ी कार्रवाई की. ईडी ने दिल्ली, बिहार और यूपी में 15 ठिकानों पर छापेमारी की है. ये छापेमारी लालू यादव और उनके करीबियों के यहां पड़े हैं. इससे पहले सीबीआई ने इस मामले में लालू यादव और राबड़ी देवी से पूछताछ भी की थी.

कहां कहां पड़े छापे?

  • ईडी की छापेमारी यूपी, बिहार, मुंबई और दिल्ली के 15-20 ठिकानों पर चल रही है.
  • ईडी ने दिल्ली में फ्रेंड्स कॉलोनी में तेजस्वी यादव के घर पर भी रेड डाली है.
  • पटना में आरजेडी के पूर्व विधायक अबु दोजाना के घर पर भी छापे पड़े हैं.
  • लालू यादव के समधी जितेंद्र यादव के गाजियाबाद स्थित आवास पर ईडी ने छापेमारी की है. लालू यादव के चौथे नंबर की बेटी रागिनी की शादी जितेन्द्र के बेटे राहुल से हुई है.
  • लालू यादव की बेटी चंदा और हेमा के यहां भी छापेमारी चल रही है.
  • अब्दुल दोजाना के करीबी माने जाने वाले सीए आरएस नाइक के ठिकानों पर रांची में भी ईडी की रेड.
  • समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, लालू की बेटी मीसा के यहां भी ईडी की टीम पहुंची है.

बीजेपी का 2024 में सफाया हो जाएगा- आरजेडी

ईडी के एक्शन पर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, बीजेपी को लोकतंत्र पर भरोसा नहीं रह गया है. राजनीति के तहत केंद्रीय एजेंसियों से एक्शन करवाया जा रहा है. बीजेपी का 2024 में सफाया हो जायेगा. कल बीजेपी विपक्ष में बैठेगी तो उनके ठिकानों पर सीबीआई और ईडी पहुंचेगी.

Share
Now