शर्मनाक: सामूहिक दुष्कर्म के बाद छात्रा की निर्मम हत्या! पुलिस सीसीटीवी फुटेज से…..

उन्नाव जिले के परियर इलाके में देर रात लापता हुई किशोरी का शव घर से करीब सात सौ मीटर दूर शराब ठेके के छत विक्षत हालत में मिला था। मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस को पता चला कि किशोरी की रात करीब 11 बजे एक दोस्त से मां के मोबाइल से बात हुई थी।

इसके बाद ही लापता हुई थी। इस फोन नंबर के आधार पर पुलिस ने युवक से पूछताछ शुरू की है। युवक के तीन और दोस्तों को भी कोतवाली ले गई है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। जांच टीम को घटनास्थल से करीब 1400 मीटर की दूर एक वैन दिखी है।

घर के बाहर लगे कैमरे की फुटेज में रात करीब 12 बजे एक ओमनी वैन युवती के घर से मेन रोड पर जाते दिखी है। चार युवक भी वैन से उतरते दिखे हैं। वैन रात करीब दो वापस भी आई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से युवकों की तलाश कर रही है। हालांकि चेहरे काफी धुंधले होने से पुलिस को काफी मुश्किलें हो रही हैं।

Share
Now