इकलौता बेटा बना हैवान ! रस्सी से पिता का पहले गला दबाया फिर लाश को बोरे में बंद कर संदूक में छुपाया ! अब पुलिस ने किया……

अलीगढ़ में अतरौली कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला हर्जी में बेटे ने जमीन के विवाद में अपने ही पिता की रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी। शव को बोरे में बंद कर संदूक में छिपा दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी निशानदेही पर शव को भी बरामद कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

गांव नगला हर्जी निवासी डोरीलाल (50 वर्ष) किसान थे। उनके एक बेटा और पांच बेटियां हैं। सभी की शादी हो चुकी है। डोरीलाल पर 40 बीघा जमीन थी। इसमें से वह करीब 34 बीघा जमीन बेच चुके हैं। इसे लेकर उनका अपने बेटे जगदीश से अक्सर झगड़ा होता था। जगदीश उन पर जमीन न बेचने के लिए दबाव बनाता था। डोरीलाल की बेटी सुषमा व बहन गांव विधिपुर में ब्याही हैं। इसी वजह से वह विधिपुर में रहते थे। मंगलवार को जगदीश अपनी पत्नी के साथ विधिपुर गया और अपने पिता को वहां से गांव बुला लाया।

बृहस्पतिवार को दोपहर किसी समय जगदीश ने डोरीलाल की रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी और शव को बोरे में बंद करके संदूक में डाल दिया। इसके बाद वह उनकी स्कूटी लेकर घर से चला गया। दोपहर से जब पिता-पुत्र घर से बाहर नहीं निकले तो पड़ोस के लोगों को कुछ शक हुआ। कुछ लोगों ने घर में जाकर डोरीलाल को आवाज लगाई तो जगदीश की पत्नी ने मना करते हुए उन्हें घर से निकाल दिया।

उसके व्यवहार से लोगों को कुछ शक हुआ तो पुलिस को सूचना दे दी। जिरौली धूम सिंह चौकी से पुलिस डोरीलाल के घर पहुंची तो जगदीश की पत्नी ने पुलिस को घर में नहीं आने दिया। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी विशाल चौधरी और इंस्पेक्टर सुधीर कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घर की तलाशी ली और संदूक में रखे बोरे में बंद शव को पुलिस ने बरामद कर लिया।

Share
Now