दरोगा सुसाइड केस: महिला का सनसनीखेज दावा बोली दरोगा ने मुझे बनाया था अपनी पत्नी दो बेटियां भी ….

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले की सोरोंजी कोतवाली में तैनात दरोगा त्रिमल सिंह ने बुधवार रात किराए के मकान में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। दरोगा के भाई ने एक मोबाइल नंबर के हवाले से एक महिला पर दरोगा को प्रताड़ित करने और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है। पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की। मामले में मोड़ तब आया जब महिला ने पूछताछ में मृतक की पत्नी होने का दावा किया है। महिला ने बताया कि दरोगा से उसकी दो बेटियां भी हैं। पुलिस मामले में आरोप और दावों की जांच में जुटी है।

सोरोंजी कोतवाली में तैनात दरोगा त्रिमल सिंह निवासी चमरौला, थाना बरहन, आगरा ने सोरोंजी रोड पर आरटीओ ऑफिस के सामने अपने किराए के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। देर रात पुलिस अधिकारियों को जानकारी हुई तो वे मौके पर पहुंचे। जिला अस्पताल में दरोगा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था।

दरोगा के एक भाई हरिओम प्रकाश ढोलना थाने में हेड कांस्टेबल पद पर तैनात हैं। सूचना पर वे मौके पर पहुंचे। हरिओम प्रकाश ने सोरोंजी पुलिस को तहरीर देकर एक मोबाइल नंबर अकिंत करते हुए एक महिला पर आरोप लगाया कि महिला हाथरस जनपद के मुरसान कस्बा की रहने वाली है। वह काफी समय से उसके भाई पर अनैतिक दवाब डालकर ब्लैकमेल कर रही है। उन्होंने महिला पर स्पष्ट आरोप लगाया कि महिला की प्रताड़ना की वजह से भाई ने आत्महत्या की है।

पुलिस ने फोन नंबर के आधार पर बिना नाम दर्ज किए महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। वहीं पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया तो महिला ने स्वयं को दरोगा की पत्नी बताया। महिला ने दावा किया कि वर्ष 2009 में दरोगा की तैनाती मुरसान में थी। तब से दरोगा उनके संपर्क में था। दरोगा ने उसके पूर्व पति से तलाक कराया और स्वयं उसे पत्नी बना लिया। दरोगा से महिला ने दो बेटियां होने का दावा किया।

पुलिस अधिकारियों के समक्ष भी महिला ने यह बात बताई। अब पुलिस इस मामले में आरोप और दावों की तहकीकात करने में जुटी है। सर्विलांस की मदद ली जा रही है। अभी तक जांच का कोई हल नहीं निकला है। पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने बताया कि दरोगा की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। जिस महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया है उस महिला ने अपने आप को दरोगा की पत्नी बताया है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

Share
Now