निक्की हत्याकांड: शादी के बाद भी निक्की के शव को फ्रिज में बार-बार देखने जाता था कातिल! फिर नई पत्नी के साथ मस्ती….

देश की राजधानी दिल्ली में हुए निक्की यादव हत्याकांड में एक और सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाला राज खोला है। आरोपी शादी करने के दो दिन बाद निक्की के शव को ढाबे पर देखने गया था। साहिल जानना चाहता था कि फ्रिज को किसी ने खोला तो नहीं या ढाबे पर कोई गया तो नहीं था। उधर, निक्की के शव का बुधवार को दीनदयाल अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया। डॉक्टरों ने बताया कि निक्की की मौत गला दबने से हुई है। पोस्टमार्टम में शव पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं। निक्की के शव का पोस्टमॉर्टम दो घंटे से ज्यादा समय तक चला। पुलिस आरोपी साहिल से लगातार पूछताछ में जुटी है।

झज्जर की रहने वाली निक्की यादव (23) हत्याकांड में आरोपी साहिल गहलोत (24) ने बुधवार को पुलिस की पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है। आरोपी ने बताया कि वह शादी के दो दिन बाद निक्की के शव को ढाबे पर देखने गया था। वह जानना चाहता था कि फ्रिज को किसी ने खोला तो नहीं या फिर ढाबे पर कोई गया तो नहीं था।

शव को देखने के बाद वह घर जाता और पत्नी से हंसकर बात करने लगता था। दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध शाखा) रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि आरोपी साहिल ने जो बयान दिए हैं उसकी जांच की जा रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज व साहिल के मोबाइल की लोकेशन आदि की भी पड़ताल कर रही है।

अपराध शाखा के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि निक्की व साहिल हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड जाने के लिए आईएसबीटी, कश्मीरी गेट पहुंचे थे, लेकिन परिजनों के फोन आने के बाद साहिल घर जाने लगा था। इस पर निक्की उससे शादी करने की जिद करने लगी। जब आरोपी नहीं माना तो निक्की ने उसके माता-पिता उल्टा-सीधा बोलना शुरू कर दिया।

इस पर साहिल ने आपा खो दिया और केबल से निक्की की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को चालक के साथ वाली आगे की सीट पर बैठने की मुद्रा में लिटा दिया। इसके बाद सीट बेल्ट लगाई और ढाबे पर ले गया। साहिल ने शादी के बाद निक्की के शव को नाले में फेंकने या फिर सूटकेस में रखकर दिल्ली से बाहर फेंकने की साजिश रची थी।

Share
Now