सहारनपुर जिले में न्याय के लिए एक पूर्व सैनिक 13 महीने से सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं। वह मंगलवार को पेट और कमर पर तख्ती बांधकर नगरायुक्त कार्यालय पहुंचे। पीड़ित ने बताया कि वह प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, मंडलायुक्त, जिलाधिकारी और नगरायुक्त से न्याय की गुहार लगा चुके हैं। हर तरफ से निराशा हाथ लगने के बाद वह इस हाल में निगम पहुंचने को मजबूर हुए।
पीड़ित ने बताया कि उसका नाम मोहम्मद शाहिद है। उन्होंने सेना में 24 साल नौकरी की है। सेवानिवृत्ति होने पर जो फंड मिला था। उन्होंने शिराज कॉलोनी खाताखेड़ी में प्लॉट खरीदा था। आरोप है कि नगर निगम ने उनके प्लॉट के सामने नाला बनाया है। नाले में उनके प्लॉट की 144 स्क्वायर फीट जमीन चली गई है।
आरोप है कि जब उन्होंने विरोध किया तो उनको पकड़वाकर थाने में बिठा दिया गया और जबरन नाला निर्माण किया गया, जबकि सामने की साइड में एक व्यक्ति ने करीब 30 मीटर तक अतिक्रमण किया हुआ। वहीं निगम के अधिकारी कुछ नहीं कह रहे हैं। अपनी जमीन छुड़ाने के लिए वह कई बार आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत कर चुका है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है। ऐसे में मजबूरन उनको पेट और कमर पर न्याय की गुहार लिखी तख्ती लगाकर पहुंचना पड़ा। उन्होंने बताया कि मंगलवार को जन सुनवाई दिवस था, जिसमें भी उसको घुसने नहीं दिया जा रहा है।
नगर निगम ने नाले की जांच कराई है, जिसमें नाला सरकारी जमीन पर बना पाया गया है। इसके अलावा एसडीएम सदर की ओर से भी जांच कराई गई है। उसमें भी नाला ठीक पाया गया है। ऐसे में किसी की व्यक्तिगत जमीन पर नाला बनाने के आरोप बेबुनियाद हैं। – गजल भारद्वाज, नगर आयुक्त