यह कैसी शर्त: 10 मिनट में गटक डाली 3 क्वार्टर शराब ! दोस्तों की शर्त पर चली गई जान…..

उत्तर प्रदेश के आगरा से एक बेहद ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, यहां शराब पीने की शर्त ने जय सिंह नामक शख्स की जान ले ली. ऐसा कहा जा रहा है कि जय सिंह से उसके दो दोस्तों ने 10 मिनट में तीन क्वार्टर शराब पीने की शर्त लगाई थी. शर्त के अनुसार जय सिंह को 10 मिनट में शराब के 3 क्वार्टर पीने थे

जय सिंह ने 10 मिनट के अंदर एक के बाद एक 3 क्वार्टर शराब पीकर शर्त तो जीत ली, लकिन इसके चलते उसकी तबीयत बिगड़ गई. जयसिंह बेहोश हो गया. जानकारी होने पर परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. अस्पताल में जयसिंह की मौत हो गई. पुलिस ने परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर जय सिंह के दोस्त भोला और केशव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही दोनों दोस्तों को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया है.

मृतक के परिजनों ने ये बताया
जय सिंह के परिजनों का कहना है कि उसके पास 60 हजार रुपये थे. मगर ये रकम जय सिंह के पास से नहीं मिली. पुलिस उपायुक्त शहर ने कहा आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

Share
Now