ग्लोकल विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय जी-20 यूनिकनेक्ट कॉन्क्लेव का आयोजन…..

दिनांक 07 फरवरी, 2023 को जी-20 सम्मेलन के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जनसहभागिता सुनिश्चित करने हेतु मिर्जापुर पोल के ग्लोकल विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि 18 वें जी-20 सम्मेलन- 2023 का आयोजन दिनांक 9 से 10 सितम्बर, 2023 को देश की राजधानी दिल्ली में किया जाना है।

इस कार्यक्रम के शुभारंभ में ग्लोकल विश्वविद्यालय के मा० कुलपति प्रो० पी०के० भारती ने कार्याक्रम में आमंत्रित अतिथियों को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया एवं उनका का परिचय दर्शको को अपने स्वागत भाषण में कराया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार सरकार द्वारा G20 की नामित ब्रांड एम्बेसडर, स्क्वाड्रन लीडर श्रीमती तुलिका रानी ने वहां उपस्थित छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, अन्य कर्मचारीवृन्द एवं अतिथियों को को G20 समिट-2023 के उदेश्य एवं महत्तव पर प्रकाश डालते हुए भारतीय नागरिकों की ज़्यादा से ज़्यादा सहभागिता बढ़ाने एवं उससे संबंधित सरकार की योजनाओं के बारे में अवगत कराया। तत्पश्चात् गेस्ट आफ आनर श्री एन. एच. रिज़वी, उत्तर प्रदेश सरकार सरकार के पूर्व स्पेशल सेक्रेटरी एवं डॉ स्वस्ति राव, एसोसिएट फेलो यूरोप एंड यूरेशिया सेंटर, मनोहर परिकर इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिफेंस स्टडीज एंड एनालाइसिस ने भी इस समिट के संबंध में प्रकाश डाला। तत्पश्चात अतिथियों ने “सुकन्या योजना” का भी उद्घाटन किया। कार्यक्रम का शुरुआती भाषण प्रति कुलपति प्रो० एस० के० शर्मा ने एवं समापन भाषण उपकुलपति प्रो० पी० के०मिश्रा के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का संयोजन डी०एस० डब्ल्यू श्रीमति स्वर्णिमा सिंह ने किया तथा मंच का संचालन श्री वसीम अहमद द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में पैनल डिस्कशन के पश्चात् कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान द्वारा किया गय। तत्पश्चात धन्यवाद् ज्ञापन विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो० आर०डी० द्विवेदी के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में परिसर निदेशक प्रो० एस० के० पाण्डेय, अकादमिक डीन प्रो० प्रमोद कुमार, प्रो० वि के शर्मा, इफ्तखार त्यागी एडिटर इन चीफ एक्सप्रेस न्यूज भारत श्री शैलेन्द्र सिंह, डॉ० संजय कुमार, जमीरुल इस्लाम, डॉ० रेशमा ताहिर, डॉ० वाजिद खान सहित विभिन्न विभागाध्यक्ष, अन्य शिक्षक, छात्र, गैर शिक्षक कर्मचारी एवं विभिन्न शैक्षिक संस्थानों से आए शिक्षक एवं छात्र भी उपस्थित रहें !

Share
Now