देहरादून : बेरोजगारों का आंदोलन लाठी चार्ज के बाद हुआ हिंसक! विपक्ष की साजिश बीजेपी बोली! कांग्रेस ने कहा इनकी बात सुने सरकार…..

उत्तराखंड में लेखपाल, जेई, एई सहित लोक सेवा आयोग की तमाम भर्तियों में धांधली की सीबीआई जांच की मांग, नकल विरोधी कानून बनाने और लेखपाल भर्ती में शामिल नकलचियों की सूची सार्वजनिक करने के बाद ही दोबारा परीक्षा कराने की मांग को लेकर युवा सड़क पर उतर आए हैं। युवाओं ने सड़क पर जाम लगा दिया जिसके बाद पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया और फिर दोनों के बीच जमकर पथराव हुआ।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने आंदोलन कर रहे युवाओं से धैर्य बनाए रखने की अपील की है। वहीं आज हुई घटना को विपक्ष का षडयंत्र बताया है। साथ ही मुख्यमंत्री से पत्थरबाजी में शामिल लोगों को बेनकाब करने तथा उनके नाम सार्वजनिक किए जाने की अपील की है। साथ ही युवाओं से अपील करते हुए पारदर्शी परीक्षा कराए जाने का आश्वासन दिया है।

मुख्यमंत्री की छात्रों से शांति बनाये रखने की अपील
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी छात्रों से शांति बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि सरकार प्रदेश के युवाओं के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह से सजग है। पहले की तरह किसी भी भर्ती घोटाले को न तो दबाया है और न छुपाया है। जितने भी मामले सामने आए, उनकी जांच कराकर, जितने भी दोषी हैं, सभी को जेल भेजा है।

Share
Now