गुब्बारे से भारत की भी जासूसी कर रहा है चीन! आई चौंकाने ये वाली रिपोर्ट

अमेरिका द्वारा चीन के जासूसी गुब्बारे को गिराए जाने के बाद अब एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन ने भारत, जापान आदि देशों को निशाना बनाते हुए कई जासूसी गुब्बारे संचालित किए है और इन देशों की सैन्य जानकारियां जुटाई हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन की सेना, पीपुल्स लिबरेशन आर्मी उन देशों में निगरानी के लिए अपने जासूसी गुब्बारों का इस्तेमाल करती हैं जिनमें उसकी सामरिक रुचि होती है. 

वाशिंगटन पोस्ट ने अपनी एक रिपोर्ट में लिखा, ‘गुब्बारे के जरिए दूसरे देशों पर निगरानी रखने का काम चीन के दक्षिण तट से दूर हैनान प्रांत से संचालित होता है. इसके जरिए चीन ने जापान, भारत, वियतनाम, ताइवान और फिलीपींस सहित कई उभरती सामरिक रुचि के देशों और क्षेत्रों की जासूसी की है. चीन इसके जरिए सैन्य जानकारियां जुटाता है.’

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए नाम न बताने की शर्त पर अमेरिकी अधिकारियों ने रिपोर्ट में कहा कि इन जासूसी गुब्बारों को चीन की सेना संचालित करती है और पांच महादेशों में इन गुब्बारों को अब तक देखा गया है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका के डिप्टी सेक्रेटरी ऑफ स्टेट वेंडी शर्मन ने चीनी गुब्बारे को गिराए जाने की जानकारी 40 दूतावासों के 150 अधिकारियों को दी ताकि वो अपने सहयोगियों को संभावित खतरे के बारे में आगाह कर सकें. अमेरिका के अधिकारी कई देशों के साथ गुब्बारे से संबंधित जानकारी भी शेयर कर रहे हैं. जापान के साथ खासकर यह जानकारी शेयर की गई है जिसकी सैन्य क्षमताओं को चीन टार्गेट करता रहता है.

अमेरिकी प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हमारे सहयोगियों और साझेदारों की इस जासूसी प्रकरण में बहुत रुचि है.’

एक अन्य अधिकारी ने कहा, ‘चीन इन गुब्बारों में पुरानी तकनीक का इस्तेमाल कर रहा है. लेकिन उसकी यह पुरानी तकनीक आधुनिक संचार और अवलोकन क्षमताओं से लैस है जो दूसरे देशों की सैन्य खुफिया जानकारी जमा करने का एक बड़ा प्रयास है.

रिपोर्ट में एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी के हवाले से लिखा गया, ‘ये गुब्बारे चीनी गुब्बारों के बेड़े का हिस्सा हैं, जिन्हें निगरानी अभियान चलाने के लिए विकसित किया गया है. इन गुब्बारों ने दूसरे देशों की संप्रभुता का उल्लंघन किया है.’

Share
Now