पठान कर लेकर बोले सीएम योगी यूपी में हमने विरोध नहीं किया! सवाल पर बोले sorry…..

सीएम योगी ने हिंदी फिल्मों और हाल ही में ‘पठान’ मूवी को लेकर विवाद पर जवाब दिया है. योगी ने यूपी में फिल्म सिटी को लेकर भी जानकारी दी है. इसके साथ ही मुंबई में बॉलीवुड एक्टर्स, डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स के साथ मुलाकात के बारे में भी बताया है.

सीएम योगी से जब सवाल किया गया कि हिंदी फिल्मों में जब उत्तर प्रदेश का चित्रण किया जाता है तो कोई अपराध की कहानी होती है. किडनेपिंग की कहानी होती थी. आपको लगता है कि अब ये बदलने का समय आ गया है? इस पर योगी न कहा कि यूपी की पहचान राम जन्मभूमि, काशी विश्वनाथ से है. अब यूपी उससे उबर चुका है. सीएम से यह भी पूछा कि ‘पठान’ फिल्म को लेकर देश दो हिस्सों में बंट गया. ऐसा लगने लगा कि जो देखेगा वो एंटी नेशनल है. कई लोगों ने इस तरह की बयानबाजी भी की?

‘फिल्मों में जनभावनाओं का सम्मान हो’

इस सवाल के जवाब में योगी ने कहा- यूपी में कोई विरोध (पठान फिल्म) नहीं हुआ. एक जगह आपसी विवाद था. वहां एक दर्शक टॉकीज में फिल्म की रील बना रहा था. कर्मचारियों ने रोका तो विवाद हो गया था. वो दर्शक सोशल मीडिया पर रील डालना चाहता था. योगी ने कहा कि जब कोई फिल्में आती हैं तो उनमें जनभावनाओं के सम्मान को ध्यान में रखना चाहिए. जिनके लिए हम प्रस्तुतिकरण कर रहे हैं, उनका सम्मान होना चाहिए. किसी को भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने और भड़काने की छूट नहीं दी जाएगी.

‘सॉरी… मैं फिल्में नहीं देख पाता हूं’

योगी ने जब पूछा गया कि आपने पठान फिल्म देखी? तो उन्होंने कहा- सॉरी… मैं फिल्मों को देख नहीं पाता हूं. ना इतना समय होता है. क्योंकि 25 करोड़ की आबादी के राज्य में काम करना होता है. मैं कलाकारों और साहित्यकारों का पूरा सम्मान करता हूं. जिसके अंदर कुछ भी प्रतिभा है, उसका सम्मान करता हूं. इतना समय नहीं होता है कि मैं फिल्मों को देख पाऊं. लेकिन, कोई भी कलाकार, साहित्यकार और प्रतिभावान को व्यक्तिगत स्तर पर और सरकारी स्तर पर सम्मान देते हैं.

‘यूपी में बनने जा रही है फिल्म सिटी’

यूपी में फिल्म सिटी को लेकर भी सीएम ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यूपी के ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट को लेकर मुंबई गया था. वहां तीन बैठकें की थीं. पहली बैठक उद्योगपतियों और निवेशकों के साथ की थी. दूसरी बैठक वित्तीय संस्थानों और बैंक प्रमुख के साथ हुई थी. तीसरी बैठक में एक्टर्स, डायरेक्टर्स और प्रोड्यूडर्स के साथ की थी. तीनों बैठक बहुत अच्छी रहीं. यूपी (ग्रेटर नोएडा) में बहुत जल्द फिल्म सिटी आने वाली है. वर्ल्ड क्लास की फिल्म सिटी यूपी में बनेगी. हम बांटने के लिए नहीं, जोड़ने के लिए आए हैं. ये फिल्म सिटी बॉलीवुड को जोड़ेगी. कलाकार और साहित्यकार का सम्मान होगा. फिल्म सिटी को लेकर एक्टर्स-डायरेक्टर्स से संवाद बनाना था. कैसे हम कार्यक्रमों को आगे बढ़ा सकते हैं. इस बारे में राय जाननी थी. काफी लोगों की राय बहुत पॉजिटिव थी. कुछ लोग जो यूपी में नहीं आए थे, उनके मन के सवाल जानने को मिले. मैंने उन्हें एक बार यूपी आने के लिए कहा है.

Share
Now