शाहरुख खान ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस दिए सवालों के जवाब दीपिका और जॉन भी रहे मौजूद!पठान की कामयाबी को…….

शाहरुख खान की ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। इसमें शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण का भी अहम रोल है। फिल्म ने पांच दिन में ही वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म की सफलता से पूरी टीम बेहद खुश है। शाहरुख खान के ‘मन्नत’ के बाहर फैंस का जमावड़ा है। किंग खान भी सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। लेकिन फिल्म की सक्सेस के बाद पहली बार सभी मीडिया से रूबरू हुए और सभी सवालों के जवाब दिए। उनके साथ ‘पठान’ के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद भी थे। आइये आपको बताते हैं कि किसने क्या कहा।

इससे पहले बता दें कि Pathaan फिल्म से शाहरुख खान ने चार साल बाद स्क्रीन पर वापसी की है। उनकी आखिरी मूवी ‘जीरो’ साल 2018 में रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी। ‘पठान’ की बात करें तो शाहरुख के एक्शन ने सभी को इंप्रेस किया है। ये अलग बात है कि इस फिल्म का भी विरोध हुआ और इसे बहिष्कार करने की मांग हो रही थी, लेकिन सिनेमाघरों में किंग खान का जलवा कायम है।

पठान’ की प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में Shahrukh Khan ने सबसे पहले फैंस का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा, ‘जितने भी लोग जो इतना प्यार दे रहे हैं आज इस महफिल के जरिए, मैं दीपिका, जॉन, सिड और Kjo की तरफ से ‘पठान’ को इतना प्यार देने के लिए सभी को धन्यवाद कहना चाहता हूं।’ इसके बाद शाहरुख ने दीपिका पादुकोण के लिए ‘ओम शांति ओम’ फिल्म का गाना ‘आंखों में तेरी…’ और ‘तुमको पाया है तो…’ गाया। बता दें कि इस फिल्म से दीपिका ने बॉलीवुड में कदम रखा था। ये शाहरुख और दीपिका की साथ में पहली फिल्म थी, जो सुपरहिट रही थी।

‘प्यार से रिलीज हों मेरी फिल्में’
शाहरुख खान ने ‘पठान’ की रिलीज को लेकर कहा, ‘ये एक ऐसा एक्सपीरियंस है, जिसमें अभी डूबना बाकी है। शायद हम भगवान के और ज्यादा आभारी होंगे। एक टाइम ऐसा भी था, जब हमें फिल्म को आसानी से रिलीज करने के लिए कॉल करना पड़ता था और उन्होंने मदद भी की। मैं चाहता हूं कि मेरी फिल्में प्यार से रिलीज हों।’

किसी की भावना को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते किंग खान
शाहरुख खान ने ये भी कहा कि जब भी वे फिल्म बनाते हैं, तो उसका लक्ष्य प्यार फैलना होता है। भले ही फिल्म में खराब किरदार निभा रहे हों, कुछ भी कहें, इसका उद्देश्य किसी की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं है। उनका कहना है कि हम एक-दूसरे से प्यार करते हैं और बस प्यार फैलना चाहते हैं। उन्होंने कहा, दीपिका अमर हैं, मैं अकबर और जॉन एंथोनी हैं। हम सिनेमा के अमर अकबर एंथोनी हैं। हम आपसे प्यार करते हैं, इसलिए हम फिल्में बनाते हैं। इससे बड़ा कुछ नहीं है। जब हम कहानियां सुनाते हैं, उसका मजाक नहीं उड़ाते। हम सिर्फ उस भाषा का उपयोग कर रहे हैं, जिसे यंगस्टर्स बोलते हैं।’

Share
Now