जोशीमठ में फूटा लोगों का गुस्सा! बाजारों मे लगे NTPC GO BACK के पोस्टर….

जोशीमठ में भू-धंसाव के चलते हर शख्स खौफजदा है. वर्षों तक जिन घरों में रहे, उनको छोड़ने का दर्द सभी चेहरों पर दिख रहा है. इन सबके बीच अब लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. ये गुस्सा एनटीपीसी परियोजना को लेकर है. जोशीमठ में पूरा बाजार पोस्टरों से भरा पड़ा है. ये पोस्टर एनटीपीसी के खिलाफ लगाए हैं.

जोशीमठ में भू-धंसाव की घटनाओं के चलते एनटीपीसी परियोजना पर लोगों का गुस्सा फूटा है. जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के लोगों ने पूरे बाजार में एनटीपीसी गो बैक के पोस्टर लगाए हैं. हर दुकान और मकान की दीवारों पर ये पोस्टर देखे जा सकते हैं.
 
लोगों का एनटीपीसी पर है ये आरोप

गौरतलब है कि भू-धंसाव की घटनाएं सामने आने के बाद जोशीमठ के लोगों में एनटीपीसी के खिलाफ नाराजगी है. ये नाराजगी केवल जोशीमठ तक ही सीमित नहीं है. आसपास के क्षेत्रों में भी लोग नाराज हैं. लोगों का आरोप है कि एनटीपीसी (NTPC) द्वारा किए गए ब्लास्ट से ही जोशीमठ तबाह हो रहा है.

किसी का घर नहीं तोड़ा जाएगा

उधर, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैबिनेट की बैठक से पहले जोशीमठ को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्र में फिलहाल किसी का घर नहीं तोड़ा जाएगा. अबतक सरकार 90 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा चुकी है. 

Share
Now