जोशीमठ में होटल को गिराने की कार्रवाई शुरू, SDRF ने प्रदर्शनकारियों को हटाया

धंसते जोशीमठ में अब SDRF का एक्शन शुरू हो गया है. स्थानीय लोगों द्वारा किए जा रहे विरोध के बीच वहां होटल को गिराने का काम किया जा रहा है. वहां दो होटल एक दूसरे की तरफ झुक रहे हैं, जिनसे दूसरे इमारतों को भी खतरा हो सकता है. इसको देखते हुए सबसे पहले उनको गिराया जाएगा. इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को जोशीमठ का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की थी. उन्होंने कहा कि इन परिवारों को राहत दिलाना सरकार की प्राथमिकता है.

जोशीमठ के मलारी होटल को गिराया जाएगा
जोशीमठ में भू धंसाव की त्रासदी को लेकर जनता से लेकर सरकार तक टेंशन में है. उधर, जोशीमठ में खराब होते मौसम ने सबकी चिंता को और बढ़ा दिया है. जोशीमठ में दरार और घंसाव के शिकार होटल का डिमोलिशन होगा या नहीं इस पर सस्पेंस बना हुआ है. होटल मलारी इन को गिराने का काम कल शुरू होना था लेकिन मुआवजे पर लोगों के विरोध की वजह से ये काम शुरू हो नहीं हो पाया. लोगों के गुस्से के बीच कल रात सीएम पुष्कर सिंह धामी जोशीमठ के उस रिलीफ कैंप में पहुंचे, जहां प्रभावित परिवार के लोग हैं. धामी ने साफ कर दिया, अभी सिर्फ होटलों की इमारत को ढहाया जाएगा, न की असुरक्षित घरों को. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी जोशीमठ को लेकर आज गृह मंत्रालय में बड़ी बैठक बुलाई है.

जोशीमठ में होटल गिराने का काम शुरू

जोशीमठ में अब होटल मलारी इन को गिराने का काम शुरू हो गया है. ये होटल लगातार एक दूसरे होटल की तरफ झुक रहा था. होटल को गिराने के खिलाफ वहां प्रदर्शन हो रहा था. अब SDRF ने उन प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाकर होटल को गिराने का काम शुरू किया है. उस रास्ते पर आवाजाही रोक दी गई है.

Share
Now