सुबह बेटी को ससुराल के लिए किया विदा शाम को लानी पड़ी लाश! जहर देकर ……

उन्नाव जिले की सदर कोतवाली के सिविल लाइन मोहल्ला की रहने वाली विवाहिता के संदिग्ध हालात में जहरीला पदार्थ निगलने से इलाज के दौरान निजी अस्पताल में मौत हो गई। पिता ने पति समेत ससुरालीजनों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर जहर देकर मार डालने का आरोप लगाया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

सास-ससुर पर लगाया हत्या का आरोप

रमदेईखेड़ा मोहल्ला के रहने वाले उदय भान अवस्थी ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि तीस वर्षीय बेटी प्रियंका की शादी 2017 में सिविल लाइन मोहल्ला निवासी सौरभ पुत्र सुशील कांत पांडेय से की थी। शादी में अपनी सामर्थ्य के अनुरुप दान दहेज भी दिया था। आरोप है कि सास पुष्पा, ससुर सुशील कांत व दामाद बेटी को शादी के बाद से प्रताड़ित करते थे। बेटी के शिकायत करने पर उसे समझा दिया जाता था। शुक्रवार शाम पति फोन कर प्रियंका से जहर खा लेने की बात कही।

इलाज के दौरान हो गई मौत

ससुराल पहुंचने पर पाया कि बेटी को ससुरालीजन उपचार के लिए भी नहीं ले गए। बेहोशी की हालत में उसे कब्बाखेड़ा स्थित एक निजी नर्सिंग होम पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना से बेटी के दो बच्चों आरून्य (5) व कार्तिक (3) से मां का आंचल छिन गया। बेटी की मौत से माता-पिता समेत अन्य परिजन बेहाल है। इंस्पेक्टर राजेश पाठक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों से तहरीर दी जा रही है। केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी

Share
Now