रात में पत्नी को सुनसान सड़क पर ‘भूला’ ड्राइवर पति, निकला 160 KM आगे, जाने फिर…

Husband forget Wife on Road: पति, पत्‍नी को बीच रास्‍ते में छोड़कर काफी दूर चला गया, जब यह सब कुछ हुआ तो वह रात का समय था. पति ने बाद में बताया कि उसे लगा कि पत्‍नी कार के अंदर सो रही है, जबकि पत्‍नी दैनिक क्रिया के लिए कार से बाहर निकल आई थी.

ड्राइवर पति, पत्‍नी को रास्‍ते में भूल गया. नतीजतन पत्‍नी को करीब 20 KM पैदल चलकर आना पड़ा. पति भी इस दौरान करीब 160 KM दूर पहुंच गया. जब पति के पास फोन आया तो अहसास हुआ कि पत्‍नी कार में नहीं है.

यह हैरान कर देने वाला मामला थाईलैंड के महासराखम प्रोविंस में सामने आया. 55 साल के बूंटोम चाईमून (Boontom Chaimoon) 49 वर्षीय पत्‍नी एमुनाए चाईमून (Amnuay Chaimoon) के साथ 25 दिसंबर को रोड ट्रिप पर निकले थे. इसी दौरान पति बूंटोम रात में तीन बजे शौचालय पर रुके.

पत्‍नी जब वापस आई तो उन्‍होंने देखा कि उनके पति कार समेत वहां से चले गए हैं. अंधेरा और सुनसान सड़क और खुद को अकेला पाकर वह डर गईं.  

इसके बाद वह रात के अंधेरे में करीब 20 किलोमीटर तक पैदल चलती रहीं. फिर वह सुबह के पांच बजे स्‍थानीय पुलिस स्‍टेशन पहुंची और मामले की जानकारी दी. महिला को पति का फोन नंबर याद नहीं था, वह खुद का फोन भी कार में भूल गई थीं. इसके बाद उन्‍होंने पुलिस से ही 20 बार अपने नंबर पर फोन करवाया, लेकिन पति ने रिसीव नहीं किया.

फिर एक मौका आया जब अधिकारियों ने महिला के रिश्‍तेदारों को भी फोन करने की कोशिश की. इस दौरान सुबह के करीब 8 बज चुके थे. तब जाकर पुलिस अधिकारियों का महिला के पति से संपर्क हो सका. तब तक उनके पति करीब 160 किलोमीटर दूर जा चुके थे.

Share
Now