आधी रात को हुए हंगामे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और युवक को कब्जे में ले लिया था। इस दौरान जब लोगों ने युवक को पहचान लिया तो युवक को छोड़ने की मांग करने लगे।
शनिवार की आधी रात मुरादाबाद के एक मोहल्ले में पड़ोस में रहने वाला एक युवक एक घर में घुस गया। इस दौरान मोहल्ले के लोगों ने उसे चोर समझ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। मामले की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर आ गई लेकिन बाद में कुछ लोग पुलिस से युवक को छोड़ने का दबाव बनाने लगे लेकिन पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है।
नगर के एक मोहल्ले में रहनी वाली तीन बच्चों की मां का प्रेम प्रसंग पड़ोस में रहने वाले एक युवक से चल रहा है। महिला का पति बाहर गया हुआ था। पड़ोस में रहने वाला युवक आधी रात महिला के घर में घुस गया था। पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने युवक को महिला के घर में जाते हुए देख लिया। तब उसने शोर मचा दिया और आसपास के लोग जाग गए।
मोहल्ले के लोगों ने घर को घेर लिया और फिर युवक को जैसे तैसे पकड़ लिया लेकिन रात के अंधेरे में युवक का चेहरा नहीं देख पाए थे। मोहल्ले के लोगों ने युवक की पिटाई शुरू कर दी।
नगर में आधी रात को हुए हंगामे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और युवक को कब्जे में ले लिया था। इस दौरान जब लोगों ने युवक को पहचान लिया तो युवक को छोड़ने की मांग करने लगे।
पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया और थाने ले आई। बाद में रविवार की शाम उसे छोड़ दिया गया। वहीं रविवार दिनभर दोनों के परिजनों में पंचायत का दौर चलता रहा। देर शाम लोगों ने समझाबुझाकर मामले को शांत कर दिया और युवक को पंचायत करने वालों ने चेतावनी दी है कि अगर दोबारा उसने ऐसी हरकत की तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।