यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में एक महिला पर आवारा कुत्तों का झुंड (Stray Dogs) टूट पड़ा. कुत्तों ने महिला को कई जगह काट लिया है. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने महिला को बचाया. महिला अपार्टमेंट के पास टहल रही थी. महिला को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
UP News: राजधानी लखनऊ में कुत्तों का आतंक कम नहीं हो रहा है. पहले पिटबुल नस्ल के खूंखार कुत्ते ने अपनी मालकिन को मौत के घाट उतार दिया था और अब एक और मामला राजधानी के जानकीपुरम इलाके से सामने आया है. यहां अपार्टमेंट परिसर के बाहर टहल रही महिला पर छह से ज्यादा आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया.
कुत्तों के हमले में महिला बुरी तरीके से लहूलुहान हो गई है. आसपड़ोस के लोगों ने देखा तो तुरंत दौड़कर महिला को बचाया. महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के थाना जानकीपुरम सृष्टि अपार्टमेंट के जी ब्लॉक 304 में रेहाना नाम की महिला रहती हैं. शनिवार को रेहाना अपार्टमेंट के पास टहल रही थीं. उसी दौरान अचानक आधा दर्जन आवारा कुत्तों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया. कुत्ते महिला के पैर में काटने लगे.
चीख-पुकार सुनकर दौड़े लोग, महिला की हालत गंभीर
चीख-पुकार सुनकर लोगों ने दौड़कर महिला को बचाया. इसके बाद महिला को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी विवेक शर्मा के मुताबिक, सालभर हो गया है, परिसर में लोग आवारा कुत्तों के लोग शिकार हो रहे हैं. नगर निगम से जब शिकायत की जाती है तो वह नसबंदी कराकर छोड़ देते हैं. इस गंभीर समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है. इस घटना को लेकर लोगों का कहना है कि आवारा कुत्ते लोगों पर जानलेवा हमला कर रहे हैं, इसके बाद भी कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है.
पहले भी कुत्ते कर चुके हैं लोगों पर हमला
बता दें कि इससे पहले पिटबुल डॉग ने अपनी मालकिन पर हमला कर जान ले ली थी. इसके बाद एक अन्य घटना में रात्रि जागरण से लौट रहे युवक पर कुत्ते ने हमला कर दिया था. कुत्ते ने युवक के प्राइवेट पार्ट को बुरी तरीके से डैमेज कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, इसके साथ ही कुत्ते को नगर निगम की टीम अपने साथ ले गई थी.