राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को यूनिवर्सिटी के चांसलर पद से हटाया गया, राज्य सरकार ने …..

केरल सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को यूनिवर्सिटी के चांसलर पद से हटा दिया है. सरकार की तरफ से नियमों में संशोधन भी कर दिया गया है. हर कीमत पर आरिफ मोहम्मद खान को पद से हटाने की बात हो रही है. अभी तक राज्यपाल की तरफ से इस फैसले पर कोई प्रतिक्रिया नही दी गई है.

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को केरल कलामंडलम डीम्ड-टू-विश्वविद्यालय के चांसलर के पद से हटा दिया गया है. विजयन सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए केरल कलामंडलम डीम्ड विश्वविद्यालय के नियमों में संशोधन भी कर दिया है. अभी तक ये पद राज्य के राज्यपाल के पास रहा करता था. लेकिन नए नियमों के मुताबिक कला एवं संस्कृति क्षेत्र के किसी शख्स की इस पद पर नियुक्ति की जाएगी.

राज्य सरकार की तरफ से भी ये फैसला उस समय लिया गया है जब विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति को लेकर विवाद चल रहा है और राज्यपाल और सरकार के बीच में तनाव की स्थिति है. लेकिन अब उस तनाव के बीच विजयन सरकार का ये फैसला एक नए विवाद को जन्म दे सकता है. सरकार ने अपनी मंशा साफ कर दी है कि वो आरिफ मोहम्मद खान को अब केरल कलामंडलम डीम्ड-टू-विश्वविद्यालय के चांसलर के रूप में नहीं देख सकती है. केरल की शिक्षा मंत्री तो यहां तक कह चुकी हैं कि अगर आरिफ मोहम्मद खान इस आदेश को नहीं मानते हैं, उनकी तरफ से अध्यादेश पर हस्ताक्षर नहीं किए जाते हैं, उस स्थिति में राज्य सरकार विधेयक लेकर आ जाएगी.

Share
Now