Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

किचन में प्लेटफॉर्म पर आकर लेट गया पैंथर! घरवालों की हुई हालत खराब, जाने फिर…..

कोटा के महावीर नगर में पैंथर ने तीन लोगों पर हमला करके उन्हें घायल कर दिया. सूचना मिलने पर वन विभाग और पुलिस की टीम की मौके पर पहुंची. रेस्क्यू के दौरान पैंथर ने एक पुलिसकर्मी पर भी झपट्टा मारा. 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पैंथर का रेस्क्यू कर लिया गया.

राजस्थान के कोटा स्थित महावीर नगर में उस समय हड़कंप मच गया जब इलाके में पैंथर घुस आया. पैंथर ने तीन लोगों पर हमला करके उन्हें घायल कर दिया. लोगों ने इसकी सूचना तुरंत वन विभाग और पुलिस को की. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम को भी पैंथर ने चार घंटे तक जमकर छकाया. साथ ही रेस्क्यू के दौरान एक पुलिसकर्मी पर भी झपट्टा मारा.

पैंथर को वन विभाग ने ट्रेंकुलाइज किया, तब भी उसे काबू करना मुश्किल हो रहा था. आखिर वह एक घर के किचन प्लेटफॉर्म पर जाकर बेहोश हो गया. तब जाकर उसे पकड़ कर ले जाया गया. घटना शनिवार सुबह की है.

जानकारी के मुताबिक, पैंथर गिरजा शंकर नंदवाना के घर के पास था. वहां पहले उसने बुजुर्ग दंपति पर हमला किया. जिसके बाद बुजुर्ग दंपति ने जैसे-तैसे जान बचाकर खुद को कमरे में बंद कर लिया. पैंथर ने फिर वहां से गुजर रहे एक अन्य शख्स पर भी हमला किया और छलांग लगाकर मकान की छत में जा पहुंचा. इसके बाद वह सीढ़ियों के रास्ते घर के अंदर घुस गया और किचन में प्लैटफॉर्म पर जाकर लेट गया.

Share
Now