पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान पर गोली चलाई फिर हाथ छुड़ाकर भागा… सामने आया हमलावर का वीडियो…

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पर हमला हुआ है. इस हमले में उनके पैर पर गोली लगी है. हमलावर का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें वह गोली चलाकर वहां से भागता दिख रहा है. इस दौरान एक शख्स उसे पकड़ने की कोशिश भी करता है.

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पर आजादी मार्च के दौरान जानलेवा हमला हुआ है. हमले में इमरान खान जख्मी हुए हैं, जिनको हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. फिलहाल पाकिस्तान के पूर्व पीएम खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. पाकिस्तान की स्थानीय मीडिया के मुताबिक, हमले में एक शख्स की मौत हुई है, वहीं कुल 9 लोग जख्मी हैं.

इस बीच एक फोटो भी सामने आया है, इसमें एक शख्स बंदूक के साथ दिख रहा है. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, यह वह शख्स है जिसने रैली में गोलीबारी की.

Share
Now