थाना महानगर पुलिस टीम द्वारा दो शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार, चोरी के तीन मोबाइल बरामद…

लखनऊ में चोरी की घटना आए दिन सुर्ख़ियों में बनी रहती है, कहीं किसी के घर चोरी, तो कहीं किसी की मोटरसाइकिल चोरी, पुलिस प्रशासन की शक्ति के बावजूद भी चोरों के हौसले बुलंद, चोरी करने वालों में से अधिकतर कम उम्र के युवा शामिल,
ऐसी ही घटना थाना महानगर पुलिस टीम द्वारा, दो शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार, चोरी के तीन मोबाइल फोन बरामद।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम, अर्जुन कुमार ,पुत्र नंदकिशोर निवासी,सी=54, वी वाहिनी पीएसी महानगर लखनऊ, उम्र 20 वर्ष,दूसरा अभियुक्त, राजा मिश्रा, पुत्र प्रेम कुमार मिश्रा निवासी,525/क,263 महानगर लखनऊ उम्र 25 वर्ष,

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

1उ0नि0 इरफान अहमद थाना महानगर
2का0 संजय पांडे थाना महानगर
3का0 कुलदीप गिरी थाना महानगर
4का0 सत्य प्रकाश पांडे थाना महानगर

रिपोर्ट-मोहित कुमार एक्सप्रेस न्यूज़ भारत लखनऊ

Share
Now