शराब नीति पर बवाल जारी! बीजेपी ने स्टिंग जारी कर केजरीवाल सरकार को घेरा….

नई शराब नीति दिल्ली सरकार के लिए गले की फांस बनती जा रही है. बीजेपी ने इसे लेकर अब एक वीडियो जारी किया है. वीडियो जारी कर भाजपा ने दावा किया है कि यह वीडियो शराब घोटाले के आरोपी नंबर 13 के पिता का है, जिसमें आरोपी के पिता खुद परत दर परत केजरीवाल सरकार के झूठ का पर्दाफाश कर रहे हैं.

दिल्ली सरकार की नई शराब नीति को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब भारतीय जनता पार्टी ने स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो जारी कर केजरीवाल सरकार को घेरा है. बीजेपी ने दावा किया है कि वीडियो में राज उगल रहा शख्स शराब घोटाले में सीबीआई के आरोपी नंबर 13 सनी मरवाह के पिता कुलविंदर मरवाह हैं. 

स्टिंग में कुलविंदर कहते हैं इस काम में 80 फीसदी प्रॉफिट का गेम है. यानी 1 रु. के माल में 80 पैसे हमारे होते हैं, सिर्फ 20 पैसे का माल होता है. तो फिर एक के साथ एक देने में हमें डर क्या है.

इस बीच वीडियो बनाने वाला शख्स कुलविंदर से पूछता है कि इतनी कमाई कैसे होती है?

सवाल के जवाब में कुलविंदर कहते हैं, इसमें एक चाल चली गई है. चाल ये है कि 20 का माल लेकर आप चाहे जितने भी दाम में बेचो, बाकि फिक्स पैसे दे दो. हमसे तो 253 करोड़ रुपए ले लिए गए. अब जितनी मर्जी चाहे दुकानें खोलों, जो मर्जी चाहे करो.

यहां कुलविंदर को टोंकते हुए वीडियो बना रहा शख्स पूछता है कि क्या एक बंदे से 253 करोड़ लिए गए हैं, एक साल के लिए ?

जवाब में कुलविंदर कहते हैं कि 253 करोड़ तो बहुत कम लिए हैं, बाकियों से तो 500-500 करोड़ रुपए तक लिए गए हैं. जब हमने टेंडर भरा था तो सबसे कम भरा था बाकि जिसका जो टेंडर बना वो लेने पड़े. हमने कच्ची कॉलोनी का टेंडर भरा था, जहां दुकानें सस्ती हैं.

Share
Now