ट्विन टावर: चुन-चुनकर जानवरों को बचाने में जुटे अथॉरिटी कर्मचारी, कुत्ते पकड़ने में लगी गाड़िया….

देश में पहली बार इतनी बड़ी इमारत को ध्वस्त किया जा रहा है. जिसके चलते सुरक्षा के मद्देनजर विशेष इंतजाम किए गए हैं. इस दौरान टावर के आसपास की सोसाइटियों को खाली करा लिया गया है. इस बीच बेजुबान जानवरों को भी इस धमाके से बचाने की कवायद की जा रही है.
नोएडा के सेक्टर-93 में बने सुपरटेक के 32 मंजिला ट्विन टावर्स आज रविवार को जमींदोज हो जाएंगे. दोपहर ढाई बजे 3700 किलोग्राम बारूद के जरिए इस गंगनचुंबी इमारत को जमीन में मिला दिया जाएगा. देश में पहली बार इतनी बड़ी इमारत को ध्वस्त किया जा रहा है. जिसके चलते सुरक्षा के मद्देनजर विशेष इंतजाम किए गए हैं. इस दौरान टावर के आसपास की सोसाइटियों को खाली करा लिया गया है. वहीं धमाके के समय कुछ देर के लिए आसपास की सड़कों को भी पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा. इसके लिए बकायदा ट्रैफिक रूट डायवर्जन प्लान जारी किया गया है. इस बीच बेजुबान जानवरों को भी इस धमाके से बचाने की कवायद की जा रही है. 

दरअसल, नोएडा प्राधिकरण ने ट्विन टावर के आसपास रहने वाले लोगों के अलावा जानवरों को भी हटाने का फैसला किया है. जहां एक तरफ पालतू जानवरों को उनके मालिक सुरक्षित स्थानों पर लेकर चले गए हैं तो वहीं प्राधिकरण की 5 गाड़ियां जगह-जगह घूमकर आवारा कुत्तों को पकड़ रही है. खबर लिखे जाने तक प्राधिकरण के कर्मचारियों ने 25 से 30 ऐसे कुत्तों को रेस्क्यू कर लिया था, जो टावर के आसपास घूम रहे थे. वहीं टीम घूम-घूमकर आसपास मौजूद जानवरों की जानकारी जुटाकर उन्हें रेस्क्यू कर रही है.

Share
Now