सड़क पर बीमारी से तड़प रहे दंपति के लिए जब ‘मसीहा’ बनकर आए DM साहब, जानें पूरा मामला….

यूपी के हाथरस में बीमारी की हालत में रोड पर खड़े दंपति के लिए भगवान के रूप में पहुंचे जिलाधिकारी ने अपनी सरकारी कार से बीमार दंपत्ति को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. डीएम साहब के इस काम की चारों ओर खूब प्रशंसा हो रही है.

हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस में डीएम साहब ने एक ऐसा काम किया है, जिसकी चर्चा चारों ओर हो रही है. हाथरस के जिलाधिकारी रमेश रंजन और पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पांडेय का मानवीय चेहरा देखने को मिला है. एक दंपति के लिए डीएम साहब उस वक्त भगवान बनकर सामने आ गए, जब सड़क किनारे एक दंपति बीमारी की हालत में तड़प रहा था. इसके बाद डीएम रमेश रंजन ने अपनी सरकारी गाड़ी से बीमार दंपति को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया.

दरअसल, देर रात डीएम, एसपी संग भ्रमण पर निकले थे, तभी शहर के मथुरा रोड पर कलेक्ट्रेट के पास सड़क किनारे एक बाइक के पास खड़े पति-पत्नी कुछ परेशान दिखाई दिए. डीएम रमेश रंजन ने अपनी गाड़ी रुकवाई और कार से बाहर आए. पति-पत्नी के बारे में पता किया तो पता चाला कि महिला की तबीयत बहुत खराब है, जिस पर जिलाधिकारी रमेश रंजन और पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पांडेय ने तत्काल सरकारी गाड़ी से बीमार महिला को उसके पति के साथ जिला अस्पताल में भिजवाया. इतना ही नहीं, डीएम रमेश रंजन ने स्वास्थ्य विभाग को बीमार महिला के बेहतर उपचार का निर्देश भी दिया.

Share
Now