तमंचे के बल पर लूटी कैब, पहले सवारी बनकर बुक की, फिर उल्टी के बहाने…..

गाजियाबाद से मंगलवार रात सवारी बनकर बैठे तीन बदमाशों ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में चालक से कैब लूट ली और भाग गए। बदमाशों ने तमंचे के बल पर वारदात को अंजाम दिया। एक आरोपी ने उल्टी आने के बहाने कार रुकवाई थी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।

सेक्टर ईकोटेक-3 कोतवाली पुलिस के मुताबिक नोएडा सेक्टर-45 के सदरपुर में रहने वाला सतीश कैब चलाता है। उसकी कैब मंगलवार रात करीब 11:00 बजे गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन से तीन युवकों ने ग्रेटर नोएडा के हल्दौनी मोड़ के लिए बुक की थी। वह युवकों को लेकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में खेड़ा चौगानपुर गोल चक्कर के समीप पहुंचा तो एक युवक ने उल्टी करने के बहाने गाड़ी रोकने के लिए कहा।

कैब चालक ने जैसे ही गाड़ी रोकी तो एक लुटेरे ने उसकी कनपटी पर तमंचा तान दिया और उसे धक्का देकर गाड़ी से नीचे उतार दिया। इसके बाद तीनों उसकी कैब लूटकर भाग गए। कैब चालक घटना के बाद पैदल चलकर नजदीक के एक स्कूल पहुंचा। जहां उसने गार्ड से मोबाइल मांग कर पुलिस से मदद के लिए कॉल करने की कोशिश की लेकिन फोन नहीं मिला।

पीसीआर कर्मचारियों ने मदद नहीं की
पीड़ित कुछ दूर आगे खड़ी पुलिस की पीसीआर के पास पहुंचा और उसने पुलिसकर्मियों को घटना के बारे में बताया लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे पुलिस चौकी भेज दिया। किसी तरह पीड़ित पैदल चलकर खेड़ा चौगानपुर की पुलिस चौकी पर पहुंचा और घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने वायरलैस से मैसेज फ्लैश कर चेकिंग शुरू कराई लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद पीड़ित ने ईकोटेक तीन कोतवाली पहुंचकर लिखित शिकायत दी।

कैमरे की फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस चालक से भी पूछताछ कर रही है। उससे लुटेरों की कद काठी और बोलचाल के बारे में जानकारी जुटाई गई है।

Share
Now