कानपुर के स्कूल में प्रार्थना को लेकर विवाद ! सर्व धर्म की प्रार्थना पर बजरंग दल ने किया हंगामा बोले कलमा पढ़ाया…..

कानपुर में फ्लोरेट्स इंटरनेशनल स्कूल में प्रार्थना के दौरान कलमा पढ़ाने के मामले में प्रबंधन पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सीसामऊ थाने में धर्म परिवर्तन और धार्मिक भावनाओं को आहत करने समेत कई गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई। एसीपी निशंक शर्मा के अनुसार स्कूल प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस इस मामले में विवेचना करेगी। जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह है पूरा मामला

अभिभावक अभिषेक मिश्रा ने रविवार को एक वीडियो ट्वीट किया था, जिसमें अभिभावक आरोप लगा रहे थे कि स्कूल में बच्चों को कलमा यानी ला इलाहा इल्लल्लाह… पढ़ाया जाता है। वीडियो में चेहरे नहीं दिख रहे थे। यह ट्वीट वायरल हुआ तो सोमवार सुबह बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए, जिनमें कुछ अभिभावक भी थे। स्कूल गेट के बाहर पहले प्रदर्शन किया और फिर धरने पर बैठ गए। इसका नेतृत्व पार्षद महेंद्र नाथ शुक्ला कर रहे थे। विहिप के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे और विरोध जताया।

धरना-प्रदर्शन शुरू होते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल स्कूल पहुंच गया। एडीएम सिटी अतुल कुमार और सीसामऊ एसीपी निशंक शर्मा मौके पर पहुंचे और अभिभावकों को समझाने का प्रयास किया। स्कूल प्रिंसिपल व बच्चों से मुलाकात की। स्कूल प्रॉस्पेक्टस में जो प्रार्थना लिखी थी, उसे देखा। अभिभावक अंकित गुप्ता का कहना था कि उनकी बेटी यहां आठ साल से पढ़ रही है। यहां तब से कलमा पढ़ाया जा रहा है। इसका अर्थ कभी नहीं बताया गया।

Share
Now