भुट्टे की कीमत सुन चौक गए केंद्रीय मंत्री बोले, फ्री में मिलता है! देखें वीडियो……

केंद्र सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री और मध्य प्रदेस के मंडला से सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक भुट्टे की कीमत 15 रुपये सुनकर हैरान हो जाते हैं। लोग उनके इस रिएक्शन को महंगाई का अहसास बताते हुए सवाल पूछ रहे हैं। आम यूजर्स के अलावा कांग्रेस के भी कई नेताओं ने वीडियो को शेयर करते हुए महंगाई और जीएसटी पर कॉमेंट किया है।

दरअसल इस वीडियो को खुद मंत्री कुलस्ते ने ही गुरुवार को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया था। उन्होंने लिखा, ”आज सिवनी से मंडला जाते हुए। स्थानीय भुट्टे का स्वाद लिया। हम सभी को अपने स्थानीय किसानों और छोटे दुकानदारों से खाद्य वस्तुओं को खरीदना चाहिए। जिससे उनको रोजगार और हमको मिलावट रहित वस्तुएं मिलेंगी।” इस वीडियो में दिख रहा है कि मंत्री जी सड़क किनारे एक झोपड़ीनुमा दुकान के सामने रुकते हैं और भुट्टा देने को कहता है। युवक तुरंत भुट्टों को भुनकर नींबू मसाला लगाता है। इस बीच मंत्री ने पर्स निकालते हुए कीमत पूछी तो वह हैरान हो जाते हैं।

15 रुपए का एक भुट्टा! हैरानी से कीमत को दोहराते हुए मंत्री फग्गन सिंह कहते हैं कि यहां तो मुफ्त में भी मिल जाता है। फिर वह उससे प्रति किलो कीमत पूछते हैं तो दुकानदार कहता है कि दर्जन के हिसाब से मिलता है। युवक मंत्री जी की हैरानी पर यह भी कहता है कि उसने गाड़ी देखकर ज्यादा कीमत नहीं मांगी है।

Share
Now