कानपुर डबल मर्डर : बोली बेशर्म कोमल मां-बाप की हत्या का कोई पछतावा नहीं …..

कानपुर में हुए डबल मर्डर में हर रोज नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं। माता-पिता की हत्या को लेकर गिरफ्तार बेटी ने पहले ही खुलासे कर दिए हैं। अब बेटी से पूछताछ में प्रेमी को लेकर भी खुलासे हो रहे हैं। गुरुवार को पुलिस पूछताछ में माता-पिता की हत्या करने वाली बेटी ने प्रेमी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। पूछताछ में कोमल ने बताया उसकी राहुल से दो साल पहले एक पारिवारिक समारोह में मुलाकात हुई थी। इसके बाद राहुल ने इंस्ट्राग्राम पर प्रोफाइल सर्फ की। राहुल ने उसे इंस्टाग्राम पर ही रिक्वेस्ट भेजी थी जो उसने एक्सेप्ट कर ली थी। इसके बाद दोनों ने बातचीत के दौरान एक-दूसरे के नंबर शेयर किए थे। फिर दोनों की फोन पर बातचीत शुरू हो गई।

जेल में नाराज दिखीं महिला बंदी

प्रेमी संग मिलकर माता-पिता की हत्या करने वाली बेटी कोमल का हरकतों से जेल में बंद महिला बंदियों में नाराजगी दिखी, लेकिन कोमल को अपने माता-पिता की हत्या करने का कोई भी मलाल नहीं है। महिलाओं के आइसोलेशन बैरक में रखी गई कोमल को लेकर महिला बंदी उसे ताने मार रहे हैं। कोमल को देखकर महिला बंदियों ने बेटियों को कोई गोद नहीं लेने के माने भी मारे। वहीं कोमल के प्रेमी राहुल को पुलिस ने गुरुवार को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया, इसके बाद उसे जेल भेज दिया है। राहुल को पुलिस ने पुरुषों के आइसोलेशन बैरक में रखा है।

बेटी ने डेढ़ महीने पहले माता-पिता की हत्या की बनाई थी साजिश

बेटी की बेहयाई के किस्से सुनकर पुलिस अधिकारियों के भी होश उड़ गए। बेटी ने माता-पिता की हत्या की साजिश करीब डेढ़ महीने पहले बनाई थी। आर्मी में तैनात प्रेमी ने भाई से हत्या करने को कहा था। दोनों सगे भाइयों से युवती के शारीरिक संबंध थे। कानपुर के बर्रा 2 यादव मार्केट के पास सोमवार देर रात फील्ड गन फैक्ट्री से सुपरवाइजर की पोस्ट से रिटायर्ड मुन्ना लाल गुप्ता (61) व उनकी पत्नी राज देवी (55) की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। घटना के समय घर में बेटा अनूप उत्तम (30) और बेटी (25) कोमल थी। पुलिस ने सीसीटीवी और मोबाइल कॉल डिटेल की पड़ताल से कुछ घंटे में ही वारदात का खुलासा करते हुए कोमल को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार होते ही कोमल टूट गई और सभी राज एक के बाद एक खोलते चली गई।

क्या था प्लान ए

कोमल ने बताया कि प्लान ए में तय किया था कि तीनों को खाने-पीने की वस्तुओं में कीटनाशक मिलाकर पिला देगी। तीनों की मौत के बाद वह सारी संपत्ति की अकेली वारिस बचती। कोमल ने पुलिस को बताया कि उसका प्लान ए तब भी खराब होता दिख गया था जब भाई अनूप ने थोड़ा ही जूस पीया था।

यह था प्लान बी

कोमल ने बताया कि उसे यह लगा कि जितना कीटनाशक उसने डाला है उससे यकीन था कि थोड़ी खुराक में भी तीनों मर जाते। उसके मुताबिक राजदेवी ने पूरा ग्लास जूस का पी लिया था। तब उसने रोहित को कॉल करके बुलाया। माता-पिता की हत्या के बाद उसने कहानी यह बनाने का प्रयास किया कि अनूप ने दोनों को मारा और खुद जहर खाकर जान दे दी मगर जब वह ऊपर गई और दरवाजा खटखटाया तो अंदर से अनूप की आवाज आई। उसका प्लान पूरी तरह फेल हो गया। तब उसने भाई को माता-पिता की मौत की जानकारी दी और उसके छोटे साले द्वारा घटना को अंजाम दिए जाने की बात बता दी।

Share
Now