देहरादून : – नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR) कि ओर से समाज सेविका, पत्रकार, लेखिका व आर्टिस्ट फौजिया अफजाल को दिल्ली का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है । जो कि , शिक्षा, स्वास्थ्य व समाज उत्थान के साथ-साथ निजी स्कूलों की मनमानियों पर अंकुश लगाने का कार्य भी करेंगी । बता दें कि एनएपीएसआर निजी स्कूलों की मनमानियों और छात्र हितों के लिए वर्षों से संघर्षरत है और देश के विभिन्न राज्यों मे अपने संगठन के माध्यम से शिक्षा,स्वास्थ्य और जनहित के कार्य कर रही है । इसी क्रम मे कल फौजिया अफजाल को दिल्ली का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है । राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान व राष्ट्रीय सचिव दीप चन्द वर्मा ने फौजिया अफजाल को मनोनीत पत्र सौंप कर फौजिया अफजाल को अवैतनिक रूप से दिल्ली का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया ।* एसोसिएशन आशा करती है कि फौजिया अफजाल अपने पद व एसोसिएशन की गरिमा को बनाये रखते हुए ही शिक्षा स्वास्थ्य,अभिभावकों व छात्रों के हितों के लिए कार्य करेंगी ।
इस अवसर पर अपनी पाठशाला की संचालिका कविता खान, सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता सैय्यद रेहान,सादिया अफजाल व राजकुमार नेगी, इत्यादि उपस्थित रहे ।
एनएपीएसआर ने किया फौजिया अफजाल को दिल्ली की प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त….
