कब तक छिपोगे गुवाहाटी में !आना ही पड़ेगा चौपाटी में!संजय राऊत की फिर से दहाड़ कहा…

महाराष्ट्र में सियासी घटनाक्रम गहराता ही जा रहा है। इस बीच खबर है कि राज्य में सरकार बनाने के लिए भाजपा भी सक्रिय हो गई है। पहले भाजपा नेता व पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के बीच मुलाकात की खबरें सामने आई थीं। अब खबर है कि शनिवार देर रात असम के मंत्री अशोक सिंघल भी शिवसेना के बागी विधायकों से मिलने गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल पहुंचे। इन सबके बीच असली शिवसेना को लेकर भी विवाद खड़ा हो गया है। शिंदे गुट की ओर से बालासाहेब के नाम पर अगल पार्टी का मामला चुनाव आयोग तक पहुंच सकता है।

राज्य में जारी सियासी संकट के बीच राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को आज अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। फिछले दिनों कोविड से संक्रमित होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।

उद्धव की पत्नी ने संभाला मोर्चा
शिवसेना में बगावत के बाद सीएम उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे भी मैदान में उतर गई हैं। वह बागी विधायकों की पत्नियों से संपर्क कर रही हैं। उधर, सीएम उद्धव ठाकरे भी बागी विधायकों को मैसेज भेज रहे हैं। बताया जा रहा है कि बागी विधायक उद्धव ठाकरे के मैसेज के रिप्लाई में बस इतना कर रहे हैं कि वे शिवसेना के साथ हैं।

राज्यपाल कोश्यारी को मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी
महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को आज अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है। वह कोरोना संक्रमित हो गए थे। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।

बागी नेता एकनाथ शिंदे ने बुलाई विधायकों की मीटिंग
शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने बागी विधायकों की आज दोपहर 12 बजे बैठक बुलाई है। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा होगी। वहीं खबर है कि गुवाहाटी के जिस होटल में शिवसेना के बागी विधायक रुके हुए हैं। वहां की बुकिंग 30 जून तक बढ़ा दी गई है।

बढ़ रही शिवसेना पर कब्जे की लड़ाई
भाजपा महाराष्ट्र में सरकार बनाने का दावा पेश करने को लेकर जल्दी में नहीं है। असल में भाजपा शिवसेना के आंतरिक संघर्ष के नतीजों के आधार पर फैसला करेगी। फिलहाल भाजपा शिवसेना के संघर्ष को इसके नगर निगमों, नगर निकायों व कस्बों तक के स्तर पर उतरने का इंतजार कर रही है

राउत का बागियों पर निशाना

शिवसेना सांसद संजय राउत का एक और ट्वीट सामने आया है। उन्होंने लिखा है, ‘कब तक छिपोगे गुवाहाटी में..आना ही पड़ेगा चौपाटी में।

बागी विधायकों पर हर दिन खर्च हो रहे नौ लाख रुपये: आदित्य ठाकरे
शिवसेना नेता व महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने बागी विधायकों व भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, हमारे विधायकों को जबरन असम ले जाया गया है। वहां उन पर हर दिन नौ लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं। जबकि, असम में बाढ़ से लाखों लोग पीड़ित हैं। उन्हें खुद के भरोसे छोड़ दिया गया है। आदित्य ठाकरे ने कहा, पूरे देश ने देखा कि जिसने कोरोना के दौरान सबसे अच्छा काम किया, उसे अपना सरकारी आवास छोड़ना पड़ा। बागी विधायकों पर कहा, अगर आप शिवसेना के बिना लड़ने के लिए तैयार हैं, तो हम तैयार हैं। हम किसी भी कीमत पर आपको जीतने नहीं देंगे।

शिवसेना व बालासाहेब के नाम के संबंध में प्रस्ताव पारित
शिवसेना की ओर से शनिवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में दिवंगत बालासाहेब के नाम के इस्तेमाल के संबंध में प्रस्ताव पारित हुआ। प्रस्ताव में कहा गया है कि कोई भी अन्य राजनीतिक संगठन शिवसेना या उसके संस्थापक बाल ठाकरे के नाम का इस्तेमाल नहीं कर सकता है। दरअसल, शिंदे गुट की ओर से अपने समूह का नाम शिवसेना बालासाहेब रखने के बाद यह प्रस्ताव पारित हुआ।

Share
Now