वक्फ सम्पति संरक्षण विंग राजस्थान की जानिब से उर्स के मौके पर की गई चादर पेश….

जयपुर

हज़रत मौलाना जियाउद्दीन रहमतउल्लाह अल्हे साहब की दरगाह पर वक्फ सम्पति संरक्षण विंग राजस्थान की जानिब से उर्स के मौके पर चादर पेश की गयी

दरगाह हजरत मौलाना जियाउद्दीन रहमतउल्लाह अल्हे अल हस्नी वल हुसैनी फ़खरी निज़ामी चिश्ती शाहे विलायत का 213 वाँ उर्स के मुबारक़ मौके पर वक्फ सम्पति संरक्षण विंग राजस्थान की जानिब से चादर पेश की गयी, ज़नाब मोईनुद्दीन बादशाह मियां के साहबजादे ने चादर पेश कराई,
इस मुबारक़ मौक़े पर राष्ट्रीय महामंत्री रहीस अहमद, राजस्थान प्रदेश महामंत्री डॉ. शब्बीर ख़ान, प्रदेश संगठन मंत्री सलीम भाई उर्फ़ पप्पू लखेरा, प्रदेश मंत्री अब्दुल रईस अहमद कुरैशी, प्रदेश सदस्य जुल्फीकार रहमानी तथा सलीम महाराज, तबरेज़ भाई, मेहराज कुरैशी, मुन्ववर भाई, बरकत भाई व आशिफ़ बेग ने शिरकत करी.

इस मौक़े पर देश में अमन -चैन व खुशहाली के लिये दुआ मांगी गयी.

Share
Now