सपा MLA ने मारा हाथ तो भरभरा कर गिर गई इंजीनियरिंग कॉलेज की दीवार, देखें वीडियो….

प्रतापगढ़ से सपा विधायक आरके वर्मा ने हाथ से निर्माणाधीन राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज की दीवार को धक्का दिया तो पूरी दीवार ही गिर गई. इस पर आरके वर्मा ने कहा कि यह कब्रगाह तैयार किया जा रहा है.

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में निर्माणाधीन राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक आरके वर्मा ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाया. विधायक आरके वर्मा ने अपने हाथ से ही दीवार को धक्का दिया तो पूरी दीवार ही गिर गई. इस पर आरके वर्मा ने कहा कि यह कब्रगाह तैयार किया जा रहा है.

दरअसल, प्रतापगढ़ के रानीगंज विधानसभा के शिवसत में जंगलों के बीच बन रहे राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे सपा विधायक डॉ. आरके वर्मा जब नींव पर चलने लगे तो ईंटे उखड़ने लगीं. इसके बाद विधायक आरे वर्मा ने एक हाथ से खड़ी दीवार को धक्का दिया तो दीवार भरभरा कर गिर गई.

सपा विधायक आरके वर्मा ने निर्माण की हालत देख कहा कि ये इंजीनियरिंग कॉलेज नहीं, प्रतापगढ़ के लिए कब्रगाह बन रहा है, जिले में योजनागत लूट मची हुई है, किस हद तक लूट चल रही है. विधायक आरके वर्मा को इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माण में लगी पीली ईंटों के साथ ही सीमेंट व बालू भी घटिया किस्म की नजर आई.

Share
Now