देशभर में अग्निपथ योजना के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि देश को एक और बड़े आंदोलन की जरूरत है. टिकैत ने और क्या-क्या कहा? जानें..
राकेश टिकैत ने अग्निपथ योजना का विरोध किया
टिकैत बोले- देश को एक और आंदोलन की जरूरत
केंद्र सरकार की ‘अग्निपथ योजना’ की आग देश में धीरे-धीरे फैलते जा रही है. बिहार से शुरू हुई ये आग उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, झारखंड और बंगाल समेत 10 राज्यों में पहुंच चुकी है. इसी बीच भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने भी इस योजना का विरोध किया है. टिकैत ने अग्निपथ योजना की आलोचना करते हुए कहा कि एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन की जरूरत है. किसानों के मुद्दे पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि देश को एक और बड़े आंदोलन की जरूरत है.
अग्निपथ योजना की आलोचना करते हुए राकेश टिकैत ने कहा, ‘अब तक, युवा सेना में कम से कम 15 साल तक सेवा दे सकते थे और रिटायरमेंट के बाद पेंशन भी मिलती थी, लेकिन नई योजना के तहत जब वो रिटायर होंगे तो उन्हें बिना पेंशन के ही अपने घर लौटना होगा.’
उन्होंने कहा कि इसी लॉजिक पर चलते हुए विधायक और सांसदों के लिए भी ऐसा ही कानून होना चाहिए. टिकैत ने कहा, ‘विधायक और सांसद 90 साल की उम्र तक चुनाव लड़ सकते हैं और उसके बाद उन्हें पेंशन भी मिलती है. लेकिन चार साल की सेवा के बाद भी युवाओं को पेंशन नहीं देना गलत है. हम ऐसा नहीं होने देंगे.’ उन्होंने कहा कि भारतीय किसान यूनियन अग्निपथ योजना के खिलाफ आंदोलन करेगी.