लखीसराय और समस्तीपुर में ट्रेनें फूंकी, ‘अग्निपथ’ की आग में जल रहा बिहार!

अग्निपथ योजना को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी है. शुक्रवार सुबह युवाओं ने बिहार के समस्तीपुर और लखीसराय में ट्रेन में आग लगा दी. उत्तर प्रदेश में भी कई जगह हंगामा देखने को मिला है.

अग्निपथ योजना को लेकर शुक्रवार को भी युवाओं का विरोध जारी है. शुक्रवार सुबह युवाओं ने बिहार के समस्तीपुर और लखीसराय में ट्रेन में आग लगा दी. युवाओं की भीड़ ने कई एसी कोच को आग के हवाले कर दिया. आग के बाद एसी कोच की बोगियां धू-धू कर जलने लगीं. आज सुबह युवाओं ने उत्तर प्रदेश के बलिया रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ की. बता दें कि गुरुवार को भी अग्निपथ योजना के विरोध में कई राज्यों के युवाओं में उबाल देखने को मिला था. कई जगह आगजनी हुई थी, रेल और सड़क मार्ग को रोका गया था. इस योजना के विरोध में उत्तर प्रदेश के बलिया में युवक सड़कों पर उतर गए. 

‘हिंसा में नगर के लोग शामिल’ बक्सर के बिहिया थाना के एसआई राम स्वरूप ने कहा कि हंगामा और हिंसा करने वालों में ज्यादातर नगर के लोग थे. उन्होंने कहा कि इसमें छात्र की संख्या कम थी. नगर के लोगों ने ज्यादातर हिस्सा लिया. ऐसा लग रहा था जैसे सभी भाड़े पर लाए गए हों. हिंसा में एसआई राम स्वरूप के साथ दो अन्य रेलवे कर्मचारी घायल हो गए हैं.

आरा में हुई थी तोड़फोड़ अग्निपथ योजना के विरोध में कल आरा रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ की गई जिसमें पुलिस ने 16 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस ने करीब 650 से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Share
Now