आपसी विवाद में पिता-पुत्र की गला रेत कर हत्या, एक अन्य भी……

देवरिया : मामला रुद्रपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के महाराजगंज गांव का है. बताया जा रहा है कि सोमवार रात टीकर गांव के रहने वाले अमरनाथ निषाद धारदार हथियार लेकर महाराजगंज गांव पहुंचा और घर के बाहर सो रहे शहीद, नजीर और सोनू का गला रेत दिया, जिसमें पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई वहीं सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.

देवरिया. यूपी के देवरिया जिले में डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां आपसी कहासुनी में पिता-पुत्र की गला रेतकर हत्या कर दी गई. वहीं घटना में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. मामला रुद्रपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के महाराजगंज गांव का है. बताया जा रहा है कि सोमवार रात टीकर गांव के रहने वाले अमरनाथ निषाद धारदार हथियार लेकर महाराजगंज गांव पहुंचा और घर के बाहर सो रहे शहीद, नजीर और सोनू का गला रेत दिया, जिसमें पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई वहीं सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.

डबल मर्डर की वारदात के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में कई थानों की फोर्स घटनास्थल पर पहुंच गई. पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि डबल मर्डर की वारदात के पीछे आपसी रंजिश का मामला प्रथम दृष्टया सामने आ रहा है, लेकिन पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है. कई लोगों को हिरासत में लेकर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है.

पुलिस ने पिता-पुत्र की शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पूरे मामले पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस वैधानिक कार्रवाई में जुट गई है. फिलहाल अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Share
Now