वरिष्ठ आईएएस के घर उत्तराखंड विजिलेंस टीम की छापेमारी जारी….

देहरादून

आय से अधिक संपत्ति मामले में घिरे आइएएस रामविलास यादव

उत्तराखंड विजिलेंस की टीम ने यादव के देहरादून समेत सात ठिकानों पर मारे छापे

राम विलास यादव के खिलाफ 19 अप्रैल को मुकदमा किया गया था दर्ज

आय से 500 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित करने का है मामला

आईएएस रामविलास यादव 30 जून को हो जाएंगे सेवानिवृत्त

आइएएस रामविलास यादव 2019 में यूपी से आये थे उत्तराखंड

शासन ने 9 जनवरी 2019 को विजिलेंस में खुली जांच के दिए थे आदेश

विजिलेंस टीम ने पूछताछ के लिए बुलाया लेकिन यादव नहीं हुए हाज़िर

Share
Now