लापरवाही : 2 साल के बेटे ने गोली मारकर ली पिता की जान, जाने पूरा मामला….

लापरवाही से बंदूक चलाना और जान ले लेना… अमेरिका में इस तरह के पहले भी कई मामले सामने आए हैं. पिछले साल तो ऐसे सैकड़ों केस रिपोर्ट हुए थे.

2 साल के बच्‍चे ने गलती से अपने पिता को गोली मार दी, हादसे में उनकी मौत हो गई. हैरान करने वाली बात तो यह है कि इस मामले में शख्‍स की पत्‍नी पर हत्‍या का आरोप लगा है. यह घटना 26 मई की है. जब शख्‍स को गोली लगी तब वह वीडियो गेम खेल रहे थे.

ऑरेंज काउंटी शेरिफ ऑफिस में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक- 26 साल के रेगी मैब्री, ऑरलॉडो (अमेरिका) के रहने वाले हैं. उनके तीन बच्‍चे हैं. घर पर समय बिताने के दौरान एक दिन दो साल के बच्‍चे के हाथ उनकी ‘ग्‍लॉक 19’ गन लग गई, गलती से गन चल भी गई और गोली पिता को लगी. 

खास बात यह है कि इस मामले में मैब्री की पत्‍नी मैरी आइला (28) पर हत्‍या और लापरवाही के आरोप लगे हैं. अगर उन पर हत्‍या का आरोप साबित हो जाता है, तो उन्‍हें 15 साल जेल की सजा हो सकती है. 

Share
Now