सब कुछ लुटा के होश में आई!! अब नूपुर शर्मा ने अपने किए पर माफी मांगी…..

बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने हाल ही में पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान दिया था जिसके बाद से देश सियासत में भूचाल आ गया है। उधर मामले की गंभीरता को देखते हुए बीजेपी ने नूपुर शर्मा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। पार्टी की ओर से की गई सख्त कार्रवाई के बाद नूपूर ने पूरे मामले में खेद प्रकट करते हुए माफी मांगी है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि ‘मेरे अराध्य का अपमान किया जा रहा था..मैंने रोष में आकर कुछ कह दिया..मैं अपने शब्द वापस लेती हूं..मेरी किसी को कष्ट पहुंचाने की मंशा नहीं है।

पार्टी ने प्राथमिकता सदस्यता से निलंबित किया
भारतीय जनता पार्टी ने नूपुर शर्मा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने हाल ही में पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान दिया था जिसके बाद इसको लेकर काफी विरोध भी जताया गया। बयान पर मचे हंगामे के बाद बीजेपी की ओर से एक्शन लिया गया है। नूपुर शर्मा को पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया है वहीं बीजेपी मीडिया प्रभारी नवीन जिंदल को पार्टी से निकाल दिया गया है।
बीजेपी की ओर से रविवार ही एक बयान जारी कर कहा गया कि पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करती है। बीजेपी ने कहा कि पार्टी किसी भी धर्म से जुड़े व्यक्तित्व के आलोचना की कड़ी निंदा करती है। बीजेपी के इस बयान को पार्टी नेता नूपुर शर्मा के बयान के संदर्भ में देखा जा रहा था। हालांकि, पार्टी ने अपने बयान के संदर्भ में नूपूर शर्मा का सीधे-सीधे जिक्र नहीं किया था। वहीं इसके कुछ घंटे बाद ही नूपुर शर्मा को निलंबित करने की खबर आती है।

Share
Now